नहीं हो सकेगी अब ऑफलाइन प्रतिनियुक्त, शिक्षा विभाग ने जारी की गाइड लाइन
shaladarpan
शाला दर्पण के जरिए ही होगी प्रतिनियुक्ति
जयपुर। राजकीय विद्यालयों के समस्त कार्मिकों की प्रशिक्षण कार्यों, खेलो मे, चुनाव कार्य, प्रश्न पत्र निर्माण, विज्ञान मेले आदि मे लगाई जाने वाली ड्यूटी केवल शाला दर्पण के नवीन मॉड्यूल से लगाई जाएगी। ऑफलाइन अब कोई शिक्षक प्रतिनयुक्ति पर नही जा सकेगा।
इसके लिए आज शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने स्टाफ ड्यूटी मॉनिटरिंग मॉड्यूल का लोकार्पण किया। इस अवसर पर शासन सचिव शिक्षा श्री कृष्ण कुनाल,शिक्षा निदेशक श्री आशीष मोदी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
अब कार्यालयों से यदि परीक्षा प्रश्न पत्र निर्माण,विज्ञान मेला,खेल गतिविधि,चुनाव कार्य,प्रशिक्षण,शोध कार्य,विधानसभा कार्य,परीक्षा आयोजन,आपदा प्रबंधन,उत्सव,कार्यशाला आयोजन एवं अन्य कार्यालयों की यात्रा एवं अन्य उद्देश्य हेतु किसी भी कार्मिक को अधिकतम 15 दिवस तक के लिए अन्य विद्यालय/कार्यालयों मे भेजा जाता है तो भेजे जाने के कार्य का उल्लेख करते हुए ऑनलाइन जेनरेट / जारी किया जायेगा। कार्य की अधिकता होने की स्थिति मे मॉड्यूल के माध्यम से ही पूर्व नियत अवधी को अधिकतम 15 दिवस तक बढ़ाया जा सकेगा। भविष्य मे कोई भी आदेश इन अल्पकालीन कार्यों के लिए ऑफलाइन जारी नहीं किया जायेगा।
Share this news
Comments