दिलावर का दांव-आदिवसी क्रन्तिकारी के नाम किया कोटा के इस चौराहे का नामकरण
birsamundachoraha
टोटका चौराहे का नाम होगा बिरसा मुंडा चौराहा
कोटा। शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने आदिवासी समाज के प्रति आस्था प्रकट करते हुए कोटा शहर के स्वामी विवेकानंद नगर क्षेत्र में स्थित टोटका चौराहा नाम बदल डाला. टोटका चौराहा के नाम से विख्यात चौराहे का नाम अब आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा के नाम पर रखा जाएगा। इस आशय का एक पत्र दिलावर ने कोटा विकास प्राधिकरण के कमिश्नर को लिखा है।
दिलावर ने कमिश्नर को लिखे पत्र में उल्लेख किया है कि उक्त चौराहा घनी आबादी क्षेत्र में है तथा विकसित ना हो पाने के कारण यह दुर्घटनाएं होती रहती है। साथ ही प्रकाश की उचित व्यवस्था न होने के चलते रात को लोग यहां पर अवैध व अवांछनीय गतिविधियों करते हैं जिससे समाज में अंधविश्वास को बढ़ावा मिलता है।
इन गतिविधियों के चलते ही यह चौराहा आम लोगों में टोटका चौराहे के नाम से प्रचलित हो गया है।इस चौराहे का समुचित विकास करने व भगवान बिरसा मुंडा के नाम पर इस चौराहे को विकसित करने तथा बिरसा मुंडा जी की मूर्ति लगाने के निर्देश शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री श्री मदन दिलावर ने कोटा विकास प्राधिकरण को दिए हैं। गौरतलब है की भारत सरकार ने 15 नवंबर को जनजाति गौरव दिवस के रूप मे मानने का फैसला किया है।
Share this news
Comments