पट्टे जारी करने में घोटलों के खिलाफ पानी की टंकी पर चढे पार्षद
-सितंबर के अंत तक सभी पट्टे जारी कारने का वादा किया, तब उतरे नीचे
झालावाड। नगर परिषद में व्याप्त घोटालों और पट्टे जारी करने में अनियमितताओं के खिलाफ शुक्रवार दोपहर भाजपा के पार्षद व कार्यकर्ता बढ परिसर स्थित जलदाय विभाग की पानी की टंकी पर चढ़ गए। मौके पर पहुंचे एसडीएम, नगर परिषद सभपति और भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष ने उन्हें 30 सितंबर तक सभी पट्टे जारी करने भरोसा दिलाकर नीचे उतारा। पट्टे जारी करने में हो रही भारी गडबाडियों को लेकर एक दिन पूर्व संभागीय आयुक्त और जिला कलक्टर ने नगर परिषद आयुक्त को जनसुनवाई के दौरान जोरदार फटकार लगाई थी।
पार्षद राम कश्यप, गिरधर गोपाल, प्रकाशचंद बाथरा, कमल कश्यप, शादाब खान, सत्तू योगी, गोपाल लाल दोपहर करीब साढे 12 बजे गढ परिसर स्थित पानी की टंकी पर चढ गए। साथ में नीचे कई कार्यकर्ता उनके समर्थन में नारेबाजी कर रहे थे। सूचना मिलते ही पुलिस उपअधीक्षक की अगुवाई में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। करीब एक घंटे बाद उपखंड अधिकारी मौके पर पहुंचे और समझाइश की कोशिश की। इसी दौरान सभापति संजय शुक्ला और भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष संजय जैन ताउ और आयुक्त अशोक ने मौके पर पहुंचकर नीचे उतारने का प्रयास किया। प्रशासन ने उन्हें 30 सितंबर तक सभी पट्टे जारी करने वादा किया। जिसके बाद पार्षद नीचे उतरे।
दो माह पूर्व ही बदल दिया था लिपिक का प्रभार
संभागीय आयुक्त डॉ. प्रतिभा सिंह की अध्यक्षता में गुरूवार को मिनी सचिवालय हुई जनसुनवाई के दौरान पट्टों की फाइलें लेकर गायब हुआ लिपिक को 28 जुलाई को ही भूमि शाखा से हटा दिया था। इसके बावजूद उसने नए प्रभार वाले लिपिक को पट्टों की पूरी फाइलें नहीं सौपी। करीब आधी फाइलें वह दो माह से अपने कब्जे में लेकर खुद ही उनकी कार्रवाईयां कर रहा था। पट्टों के लिए चक्कर काटने वालों को कहा जा रहा था कि फाइलें नहीं मिल रही। यही लिपिक गुरूवार को जनसुनवाई से फाइलें लेकर गायब हो गया।
नहीं किया सस्पेड
जनसुनवाई के दौरान गुरूवार को नगर परिषद आयुक्त अशोक शर्मा से संभागीय आयुक्त और जिला कलक्टर ने पट्टों की फाइलोें के बारे में सवाल किया तो वे वे संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। जिस पर संभगीय आयुक्त और जिला कलक्टर ने आयुक्ता जोरदार फटकार लगाई। साथ ही दोषी लिपिक को तुरंत सस्पेड करने के निर्देश दिए हैं। लेकिन आयुक्त ने शुक्रवार दोपहर बाद तक भी लिपिक को सस्पेड नहीं किया।
आयुक्त को लगाई थी फटकार
जनसुनवाई में पट्टों को लेकर एक शिकायत पर जिला कलक्टर द्वारा की गई पूछताछ में पता चला कि सम्बन्धित लिपिक आकाश कलौसिया पट्टों की फाइलें लेकर गायब हो गया। इसके बाद पट्टों की कई फाइलें रिकार्ड से गायब होने की जानकारी मिली है। आयुक्त किसी भी सवाल का संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाए। जिला कलक्टर ने कहा था कि जल्दी ही अलमारी खुलवाई जाएगी और पट्टों को लेकर जल्दी ही अलग से बैठक बुला रहे हैं।
आयुक्त का फोन बंद, आफिस का गेट बंद
लगतार हंगामों के बावजूद आयुक्त अशोक शर्मा की कार्यशैली में कोई बदलाव नहीं आया। शुक्रवार को पूरे दिन उनका फोन बंद रहा। मीडिया के कई लोगों ने उन्हें यथास्थिति जानने के लिए फोन किए लेकिन निराशा हाथ लगी। संवाददाता कार्यालय पहुंचा तो उनके कार्यालय का दरवाजा भीतर से बंद था। बाहर उनसे मिलने के लिए कई लोगों की भीड लगी थी लेकिन सुरक्षा कर्मी ने न तो किसी की पर्ची भेजी और न ही किसी को मिलने दिया।
-पार्षदों को समझाकर सुरक्षित नीचे उतार लिया है। ऐसे कदम उठाने से जनप्रतिनिधियों को बचना चाहिए। जल्दी ही पट्टों की समस्या हल करवा दी जाएगी।
संतोष मीणा, उपखंड अधिकारी
झालावाड
-आगामी 30 सितंबर तक सभी पट्टे जारी कारने का आश्वासन दिया है। जिला कलक्टर के आदेश पर लिपिक को सस्पेड करने की दोपहर बाद तक कोई सूचना नहीं है।
संजय शुक्ला, सभापति
नगर परिषद, झालावाड
Share this news
Comments