
कृषि भूमि पर आवासीय भूखंड बताकर बेचे, अब खरीदारों की पुलिस को शिकायत
illeaglecolony
-अवैध कॉलोनाईजर के खिलाफ मामला दर्ज कराने की मांग
भवानीमंडी। कृषि भूमि पर आवासीय उपयोग का भूखंड बताकर बैचने वाले कॉलोनाईजर के खिलाफ एक दर्जन से ज्यादा खरीददारा महिला-पुरुष एफआईआर दर्ज करवाने भैसोदामण्डी पुलिस चौकी में पहुँचे।
चौकी प्रभारी सुनील जाटव को शिकायत देकर भवानीमंडी (झालावाड़) निवासी आलोक तिवारी पिता ओमप्रकाश तिवारी व राकेश सोनी पिता राधेश्याम सोनी के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की। साथ ही नगर परिषद सीएमओ व भानपुरा तहसीलदार को भी ज्ञापन दिया।
शिकायत लेकर पहुँचे लोगो का कहना है लगभग 10 वर्ष पूर्व घर बनाने के लिए प्लॉट खरीदे थे, पर बिजलीं-पानी कनेक्शन के लिए नगर परिषद कार्यालय गए तो पता लगा कि कॉलोनी अवैध है। वही बिजली विभाग में कनेक्शन के लिए पोल स्वयं के खर्चे पर लगाने की बात कही गई। जिसका खर्च 50 हजार रूपए बताया। जबकि प्लाट खरीदते समय कॉलोनाईजर ने समस्त मूलभूत सुविधाएं देने का वादा किया था।
गौरतलब है कि तत्कालीन समय में नगर परिषद की आधे से ज्यादा कॉलनिया कृषि भूमि का बगैर कनवर्जन करवाये ही आवासीय बताकर लोगो को बेची गई। जिसको वैध करने की कार्यवाई भी जारी है। जिसमें लोगो से विकास शुल्क लेने व अवैध कॉलोनाईजर के खिलाफ क़ानूनी कार्यवाई करने के नियम है।
नगर परिषद ने भी 25 कॉलोनियों को अवैध घोषित कर उनके कॉलोनाइजरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के पुलिस चौकी में शिकायत देकर रखी है।
Share this news
Comments