उर्जा मंत्री हीरा लाल नागर ने किया थर्मल का निरीक्षण
पिछली सरकार में बंद थी कोयला खदानों, खरीद रहे थे घटिया कोयला-नागर
उर्जा मंत्री हीरा लाल नागर ने किया थर्मल का निरीक्षण
झालावाड। उर्जा मंत्री हीरा लाल नागर ने कहा कि पिछली सरकार के कार्यकाल में अपनी कोयला खदानें होने के बावजूद बंद कर हो गई और अन्य सप्लायरों से घटिया कोयला खरीदा गया। जिसके कारण थर्मल की यूनिटें बार बार बंद होती रही। हमारी सरकार ने प्राथमिकता के साथ छत्तीसगढ में बंद खदानों को चालू करवा दिया है। जल्दी ही बढिया गुणवत्ता का कोयला थर्मल इकाईयों को मिलने लगेगा। नागर ने रविवार को कालीसिंध थर्मल पावर प्लांट का निरीक्षण किया। वे यहां धाकड समाज के कार्यक्रम में भाग लेने आए थे।
नागर करीब साढे तीन बजे झालावाड पहुंचे। यहां खंडिया कॉलोनी स्थित धाकड समाज छात्रावास में समाज के कार्यक्रम में भाग लिया। इसके बाद वे कालीसिंध थर्मल पावर प्लांट पहुंचे। यहां पूरे प्लांट में घूमकर निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कर्मचारियों व अधिकारियों के उपस्थिति रजिस्टर की जांच की और उत्पादन को लेकर अधिकारियों से पूछताछ की।
नागर ने प्रेस को बताया कि पिछली सरकार में अधिकारियों और नेताओं के क्या इंट्रेस्ट रहे कि अपनी कोयला खदानें होने के बावजूद बाहर से घटिया कोयला खरीदा गया और अपनी खदानें बंद कर दी गई। जिससे बार बार इकाईयां बंद होती रही और खराबियां आती रही। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने आते ही सबसे पहले कोयल ामंत्री से संपर्क किया और छत्तीसगढ में बंद पडी खदानों को चालू करवाने की कार्रवाई शुरू की। झालावाड की थर्मल इकाई सुपर क्रिटिकल इकाई है जिसमें जिस गुणवत्ता का कोयला चाहिए उसके लिए हमारे पास छत्तीसगढ के परसा में खदान आवंटित है। यह खदान पिछली सरकार में बंद हो गई। अब इसे शुरू करवा दिया है और जल्दी ही अच्छा कोयला मिलने लगेगा। उन्होने कहा कि पिछली सरकार ने अपनी खदानों से खनन करने के बजाय बाहर से घटिया कोयला खरीदा जिससे अधिक राख बन रही थी।
थ्जससे यहां राख के पोण्ड भर गए थे और राख उडने से ग्रामीण परेशान थे। अब अच्छा कोयला आ रहा है जिससे राख कम बन रही है। जल्दी ही सारी समस्याएं हल हो जाएगी।
Share this news
Comments