राजस्थान के इन जिलों के स्कूलों में बनेंगे हाईटेक क्लासरूम, जानिए किसे मिली शिक्षामंत्री दिलावर की ये सौगात
बारां और उदयपुर जिले के स्कूलों में लगेंगे स्मार्ट बोर्ड
-बच्चों को मिलेंगे अत्याधुनिक क्लासरूम
झालावाड। शिक्षा विभाग की ओर से बारां और झालावाड जिलों के 150 सरकारी स्कूलों में स्मार्ट फ्लैट पैनल बोर्ड लगाए लाएंगे। राजस्थान के शिक्ष मंत्री मदन दिलावर की मौजूदगी में राजस्थान माध्यमिक शिक्षानिदेशक आशीष मोदी और आईआईएफएल मुम्बई की निदेशक मधु जैन के बीच ओएमयू हुआ है।
इस ओएमयू के तहत दोनों जिलो के 150 स्कूलों में दो चरणों में स्मार्ट इन्टरेक्टिव फ्लैट पैनल उपलब्ध कराए जाएंगे। प्रथम चरण में बारां जिले के 50 और उदयपुर के 25 स्कूलों में बोर्ड लगाए जाएंगे। जबकि दूसरे चरण में भी बारां में 50 और उदयपुर के 25 स्कूलों में स्मार्ट बोर्ड लगेंगे।
क्या है स्मार्ट इन्टरेक्टिव फ्लैट पैनल बोर्ड
बच्चों को पढाने के लिए ये ऐसा इलैक्ट्रनिक पैनल है जिस पर शिक्षिक न केवल ब्लैक बोर्ड की तरह लिख सकेगा। बल्कि इस पर डिजिटल पैनल जैसे लेपटॉप या कंप्यूटर की स्क्रीन की तरह टच करके किसी वेबसाईट, पीपीटी, चित्र, नक्शा, विडियो या अन्य प्रकार की सामग्री को खोलकर बच्चों को समझाया जा सकेगा।
Share this news
Comments