झालावाड़ होटल मैनेजमेंट Hotel Management इंस्टिट्यूट में प्रवेश के लिए करें आवेदन
Hotel Management
शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए प्रवेश प्रारंभ
झालावाड़ 20 मार्च। पर्यटन विभाग राजस्थान सरकार, राष्ट्रीय होटल एण्ड केटरिंग तकनीकी परिषद् नोएडा से सम्बद्धता उपरांत झालावाड़ Hotel Management संस्थान में फूड एण्ड बेवरेज सर्विस तथा डिप्लोमा इन फ्रंट ऑफिस ऑपरेशन में प्रवेश कर नियमित कक्षाएं संचालित हो रही हैं। नए सत्र के लिए आवेदन मांगे है।
प्राचार्य प्रभारी महेश कुमार बैरवा ने बताया कि नवीन शैक्षणिक सत्र 2024-25 जुलाई माह से प्रारम्भ होगा। इसके लिए प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। संस्थान में डिग्री कोर्स एवं अन्य कोर्स प्रारंभ करने के प्रयास भी किये जा रहे हैं। जिसके संबंध में राष्ट्रीय होटल मैनेजमेन्ट एण्ड केटरिंग टेक्नोलॉजी परिषद National Council of Hotel Management and Catering Techonology की तीन सदस्यीय समिति द्वारा संस्थान का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान संस्थान संबंधी सभी दस्तावेज, भवन का निरीक्षण, विद्यार्थियों से पढ़ाई संबंधी जानकारी तथा कार्यरत कर्मचारियों आदि के दस्तावेज गहनता के साथ जांचे गए। संस्थान में डिग्री कोर्स एवं अन्य डिप्लोमा कोर्स यथा डिप्लोमा इन फूड प्रोडक्शन, बेकरी एण्ड कन्फेक्शनरी, हाउस कीपिंग आदि पूर्ण संबद्धता मिलने पर प्रारंभ किए जाएंगे।
Share this news
Comments