चार महीने से नहीं मिला प्रदेश के राशन डीलरों को कमीशन, अब लिया ये कठोर निर्णय
fair price food shop
- मतदान बहिष्कार की तैयारी
झालावाड़ 18 मार्च। रसद विभाग की उचित मूल्य की दुकान fair price food shop चलानें वालो राशन डीलरों को बीते 6 माह से कमीशन नहीं मिला है। जिससे परिवारों की आर्थिक हालत दिनोदिन खराब होती जा रही है। परेशान राशन डीलरों ने केंद्र व राज्य सरकार की सार्वजनिक वितरण प्रणाली को ही ठप करने का मानस बना लिया हैं।
राज्य सरकार आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी है। लेकिन केंद्र सरकार की खाद्य सुरक्षा योजना सहित उचित मूल्य की दुकानों fair price food shopके राशन डीलर कमीशन नहीं मिलने से परेशान हैं।
आज उनको बच्चों की स्कूल फीस, किताबें, कापियां, बुजुर्गों की दवाई, घर का किराना सामान आदि के लिए लोगों के सामने हाथ फैलाने की नौबत आ गई है। परेशान राशन डीलरों में सरकार के प्रति गुस्सा फूट रहा है
fair price food shop राशन डीलर जिलाध्यक्ष भंवर सिंह चैहान के अनुसार आज जिले के राशन डीलर अपने हक के कमीशन के लिए भी मतदान बहिष्कार जैसे कदम उठाने पर मजबूर हो रहा है। राशन डीलरों में लगातार केंद्र- राज्य सरकार के प्रति गहरा असंतोष उभर रहा है जो कहीं न कहीं लोकसभा की 25 सीटों की राह का रोड़ा बन सकते हैं।
उक्त परेशानियों को देखते हुए झालावाड़ जिले के 650 राशन डीलर्स कभी भी लोकसभा चुनाव में मतदान का बहिष्कार करने की घोषणा कर सकते है
पिछले 4 महीनों से जिले के राशन डीलर्स को खाद्य विभाग की कई योजनाओं का कमीशन नहीं मिला है राशन डीलर्स संघ द्वारा आगामी लोकसभा चुनावों में मतदान बहिष्कार करने की रणनीति तैयार की जा रही हैं जिसकी घोषणा कभी भी कर दी जाएगी।
भंवर सिंह चैहान
जिलाध्यक्ष झालावाड़
ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन
-अक्टूबर तक का कमीशन का भुगतान कर चुके हैं। नवमबर का आया हुआ है जो 20 मार्च तक भ्ुगतार हो जाएगा। कमीशन भुगतान की देरी आगे से ही हो रही है।
जितेन्द्र कुमार
जिला रसद अधिकारी झालावाड़
Share this news
Comments