चुनाव आयोग ने बदली तारीख, अब 25 नवम्बर को मतदान
-अबूझ सावे के कारण बदली तारीख
झालावाड़ । देवोत्थान एकादशी पर शादियों की भरमार होने से भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदेश में विधानसभा के निर्वाचन की पूर्व में घोषित तिथि 23 नवम्बर को बदलकर अब 25 नवम्बर, 2023 कर दिया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी (जिला कलक्टर) आलोक रंजन ने बताया कि आयोग के निर्देशानुसार 30 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव का गजट नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। वहीं 6 नवम्बर, 2023 नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। अगले दिन 7 नवम्बर को प्राप्त सभी नामांकन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी तथा 9 नवम्बर 2023 तक नाम वापिस लिए जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि मतदान 25 नवम्बर को तथा मतगणना 3 दिसम्बर, 2023 को होगी।
यह भी पढें-*SatyarthKranti news portal* https://satyarthkranti.com/Current/current_news_i_election_date_i_devotthan_ekadashi_i_matdan_date_i_v
Share this news
Comments