वोटर्स का काम हुआ आसान, एक ही पोर्टल पर होंगे सारे काम
election commission : national voter service portal
-राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल
झालावाड़ 01 अप्रेल। election commission द्वारा जारी किये राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल (national voter service portal) का मुख्य उद्देश्य मतदाताओं को एक ही जगह पर निर्वाचन संबंधी समस्त सेवाएं उपलब्ध करवता है। इस PORTAL पर निर्वाचक सूची देखना, मतदाता पहचान कार्ड के लिए आवेदन करना, मतदाता कार्ड में संशोधन हेतु ऑनलाइन आवेदन करना, मतदान बूथ, विधानसभा निर्वाचन-क्षेत्र एवं संसदीय निर्वाचन-क्षेत्र के विवरण को देखना और अन्य सेवाएं प्राप्त करने के साथ-साथ बूथ स्तरीय अधिकारी, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के संपर्क विवरण प्राप्त करने जैसे सभी काम VOTER आसानी से कर सकते हे.
national voter service portal की विशेषताएं
national voter service portal एक प्रतिक्रियाशील यूआई है जो डैस्कटॉप और मोबाइल दोनों के लिए कार्य करती है। सर्च करने के लिए चुनने के दो विकल्प हैं विवरण द्वारा सर्च करना या एपिक संख्या द्वारा सर्च करना। विवरण द्वारा सर्च करने में, उपयोगकर्त्ता आवश्यक विवरण जैसे नाम, संबंधी का नाम, जन्मतिथि अथवा आयु, राज्य और निर्वाचन-क्षेत्र भर सकता है या गूगल मैप जो पेज में एकीकृत है, से स्थिति का चयन कर सकता है।
PORTAL की सहायता से निर्वाचक नामावली में अपना नाम सर्च कर सकते हैं, नए मतदाता के रूप में पंजीकरण हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, प्रविष्टियों में संशोधन एवं पते में परिवर्तन करवा सकते हैं, आवेदन की स्थिति ट्रैक कर सकते हैं, मतदाता सूचना पर्ची प्रिन्ट कर सकते हैं तथा अपने बूथ स्तरीय अधिकारी, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारी इत्यादि के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
एनवीएसपी से कर सकते हैं ऑनलाइन रजिस्ट्रीकरण, संशोधन, विलोपन, प्रतिस्थापन
इस पोर्टल के माध्यम से मतदाता विभिन्न फॉर्म जैसे 6, 6क, 7, 8 एवं 8क का प्रयोग करते हुए निर्वाचक नामावली में रजिस्ट्रीकरण, संशोधन, विलोपन, प्रतिस्थापन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।
मतदाता VOTER सूचना पर्ची का मुद्रण
मतदाता VOTER सूचना पर्ची प्राप्त करने का उद्देश्य निर्वाचन के समय अभ्यर्थी को निर्वाचक सूची में अपना नाम ढूंढने में सहायता करना है। निर्वाचक सर्च पर उपलब्ध मतदाता सूचना पर्ची द्विभाषी प्रकृति की है जो अभ्यर्थी को सभी आवश्यक सूचना उपलब्ध कराती है जिसे वह प्रिन्ट कर सकता है और मतदाता केन्द्र पर अपने साथ ले जा सकता है। निर्वाचक सर्च में रिकार्ड सर्च करने के बाद, परिणाम सूची, निर्वाचक का विवरण और व्यू डिटेल बटन को प्रदर्शित करती है। व्यू डिटेल बटन पर क्लिक करने के बाद, मतदाता सूचना पर्ची को प्रिन्ट करने के लिए बटन के साथ निर्वाचक की सूचना प्रदर्शित की जाती है।
आवेदन की स्थिति को ट्रैक करना
प्रयोगकर्त्ता रजिस्ट्रेशन आईडी का प्रयोग करके अपनी आवेदन की स्थिति को ट्रैक कर सकता है। प्रयोगकर्त्ता एपिक डिलीवरी की स्थिति की भी जांच कर सकता है।
Share this news
Comments