शिक्षा मंत्री दिलावर के नाम से सोशल मीडिया पर ट्रांसफर फर्जी प्रपत्र
educationRajasthan
-सतर्क रहें, अभी नहीं हो रहे स्थानांतरण
झालावाड। कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर शिक्षकों के स्थानांतरण teachers-teansferee के नाम का फर्जी संदेश वायरल कर रखा है। जिसमें एक प्रपत्र भरकर सूचना शिक्षा मंत्री के मेल आईडी पर भेजने के लिए कहा गया है। शिक्षा मंत्री कार्यालय से स्पष्ट किया गया है कि अभी स्थानांतरण पर रोक है।
शिक्षा मंत्री के मीडिया प्रभारी की ओर से जारी स्पष्टीकरण में बताया कि सोशल मीडिया पर इन दिनों माननीय शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के ईमेल आईडी का उल्लेख करते हुए एक परफॉर्मा प्रचारित किया जा रहा है। ै जिसमें यह कहा जा रहा है की ट्रांसफर teachers-teansferee हो रहे हैं जल्दी सूचना इस प्रोफॉर्मा के आधार पर भेजना है। इसके संबंध में शिक्षा मंत्री कार्यालय ने स्पष्ट किया है कि इस तरह का कोई प्रोफॉर्मा शिक्षा मंत्री की तरफ से जारी नहीं किया गया। अभी प्रशासनिक सुधार विभाग द्वारा स्थानांतरण teachers-teansferee पर प्रतिबंध लगा हुआ है।
breakingnews_viralnews_jhalawarnews_rajsathan_education_schooleducation_educationminister_madandilawar_teachers-teansferee
Share this news
Comments