निजी हॉस्पिटल सहित 70 भवनों को थमाए नोटिस, मांगी फायर एनओसी की कॉपी
firnoc
-लाक्षागृह न बन जाए निजी अस्पताल, चल रहा है बिना फायर एनओसी
-मरीजो की जिंदगी से खिलवाड
-बेसमेन्ट की भी नहीं स्वीकृति
झालावाड। भवानीमंडी में संचालित पचास बेड का मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल मरीजों के लिए कभी भी लाक्षागृह साबित हो सकता है। बिना फायर एनओसी के संचालित हो रहे इस अस्पताल भवानीमंडी के 70 व्यावसायिक भवनों के मालिकों को नगर पालिका ने नोटिस थमाए हैं। जिसमें भवन की फायर एनओसी की दिखाने को कहा है।
दिल्ली का अग्निकांड अभी लोगों की स्मृति से धूमिल नहीं हुआ। बहुमंजिला इमारतों में हुए अग्निकांड देशभर में सैकडों लोगों की जान ले चुके हैं। ऐसे भवनों को बनाते समय और उनको आवासीय, होटल, अस्पताल जैसे प्रयोजन में काम लेने से पहले स्थानीय प्रशासन सुरक्षा मानकों को पूरी तरह दरकिनार कर देते हैं। जिससे इन अग्निकांडों में लोगों की दर्दनाक मौत होती है।
झालावाड जिला और भवानीमंडी नगर पालिका प्रशासन आए दिन ऐसे अगिनकांड होने के बावजूद सतर्क नहीं रहा। गत दिनों
भवानीमंडी के स्टार हॉस्पिटल में गलत दवा देने से रोगी महिला की मौत हुई है। मामला सामने आने के बाद जब अस्पताल भवन के फायर एनओसी पर सवाल उठा तो नगर प्रशासन हरकत में आया। दस्तावेजों की जांच के बाद पता चला कि इस अस्पताल की इमारत को नगर पालिका प्रशासन की ओर से कोई फायर एनओसी भी जारी नहीं की गई है। इसके बावजूद अस्पताल बेरोकटोक संचालित किया जा रहा है। मरीजों की जान को खतरे में डालकर चलाया जा रहा ये अस्पताल कभी भी आग लगने की हालत में लाक्षागृह साबित हो सकता है।
नगर पालिका अधिशासी अधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए न केवल इस अस्पताल बल्कि शहर के सत्तर व्यावसायिक भवनों के मामलिकों को नोटिस जारी करवा दिए हैं। जिसमें तीन दिन में भवनों की फायर एनओसी दिखाने की प्रतिलिपि नगर पालिका में जमा कराने के निर्देश दिए है।
निर्माण स्वीकृति, बेसमेंट व यूडीएच टैक्स के भी मांगे दस्तावेज
भवानीमंडी नगर पालिका ने इन भवन मालिको से भवनों की निर्माण स्वीकृति, यूडीएच टैक्स जमा कराने के दस्तावेज और जिनमें बेसमेंट बने हुए हैं उनकी स्वीकृति की प्रतिलिपियां मांगी है।
उल्लेखनीय है कि शहर में बेसमेंट निर्माण की स्वीकृति नहीं होने के बावजूद निजी अस्पताल भवन में बेसमेंट बना हुआ है।
breakingnews_rajasthan-udh_fir_noc_Dlb_sthaneeynikay_commercialbuildings_udhtex_nirmansweekriti_starhospital_bhawanimandi_healthdepartment
Share this news
Comments