सफाई के लिए दर तय करने वाला राजस्थान पहला राज्य
swachhbhatatmission
-सफाई मित्रों के लिए 50 लाख का बीमा और शौचालय प्रोत्साहन राशि 25 हजार करने की तैयारी
नई दिल्ली। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की बैठक केंद्रीय जल शक्ति मंत्री श्री सी आर पाटील की अध्यक्षता में नई दिल्ली स्थित श्रम शक्ति भवन में संपन्न हुई। बैठक में राजस्थान सरकार के शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री श्री मदन दिलावर, विभाग के शासन सचिव श्री जोगाराम सहित प्रदेश के व केंद्र सरकार के विभिन्न अधिकारी शामिल हुए।
बैठक में उपस्थित राजस्थान के अधिकारियों ने प्रदेश में विभाग द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत किया जा रहे नवाचारों का प्रस्तुतीकरण केंद्रीय मंत्री के समक्ष प्रस्तुत किया।
केंद्रीय जल शक्ति मंत्री ने राजस्थान सरकार के पंचायती राज मंत्री श्री मदन दिलावर द्वारा किए जा रहे नवाचारों को बहुत सराहा।
मंत्री ने श्री दिलावर द्वारा प्लास्टिक फ्री राजस्थान बनाने के लिए किया जा रहे जन जागरण के प्रयासों की सराहना की और उन्हें अन्य प्रदेशों के लिए प्रेरणा इस्पात बताया।
पंचायती राज मंत्री श्री दिलावर ने बताया कि दिलावर ने केंद्रीय मंत्री को बताया कि राजस्थान देश का एकमात्र ऐसा राज्य है जिसने स्वच्छता अभियान की सफलता के लिए घर-घर से कचरा संग्रहण, कचरे का प्रथक्करण, सड़क एवं नाली सफाई तथा सामुदायिक शौचालय की सफाई के लिए दरें निर्धारित की है।
इतना ही नहीं प्रदेश में ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता के कार्य संवेदकों के माध्यम से करने की पहल की है। इस पहल के माध्यम से राजस्थान के ग्रामीण क्षेत्रों में भी शहरों की तर्ज पर नियमित सफाई की व्यवस्था संचालित कर राजस्थान को स्वच्छता के क्षेत्र में अग्रणी राज्य बनाने हेतु प्रयासरत है।
ओडीएफ प्लस की मॉडल श्रेणी में घोषित सत्यापित गांव को उपखंड अधिकारी द्वारा सत्यापित कराया जा रहा है। जिस से धरातल स्तर पर ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन के कार्यों की वस्तु स्थिति का आकलन किया जा सके।
राजस्थान में सिंगल यूज प्लास्टिक को वास्तविक रूप से प्रतिबंधित करने के लिए प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट नियमों की अनुपालन में प्लास्टिक वेस्ट रीसायकलर्स/स्टॉकिस्ट/ संबंधित विभागों के साथ लगातार बैठकें कर इस हेतु व्यापक जन जागरण किया जा रहा है।
राजस्थान में कई जिलों में प्लास्टिक वेस्ट प्रबंधन हेतु अनूठे प्रयास कर रहा हैं।जिसमें घरों/ होटल/रेस्टोरेंट/संस्थाओं/ अन्य सार्वजनिक स्थलों से प्लास्टिक बोतले एकत्रित कर उनमें 50 लाख थैलियां भरकर उन्हें चबूतरा बनाने में इस्तेमाल किया जा रहा है।
प्रदेश में कई स्थानों पर स्वच्छता कर्मियों की गरिमा एवं गांव की स्वच्छता को बनाए रखने के लिए सफाई रथ का उपयोग किया जा रहा है।
समस्याओं और मांगों से केंद्रीय मंत्री को कराया अवगत
पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत सफाई मित्रों हेतु 50 लाख रुपए तक का बीमा व व्यक्तिगत शौचालय के लाभार्थियों को प्रोत्साहन राशि 25000 करने का सुझाव दिया। स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत कचरा संग्रहण वाहनों में जीपीएस सुविधा उपलब्ध कराने के लिए बजट का प्रावधान करने व गांव में ग्रे वॉटर की समस्या के समाधान हेतु कवर्ड ड्रेनेज सिस्टम/ स्मॉल बोर सीवर सिस्टम को स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) योजना अंतर्गत अनुमति देने की मांग की।
गांव में नियमित सफाई के लिए नरेगा श्रमिकों का नियोजन कराने का सुझाव दिया।
स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत सफाई कर्मियों को आधुनिक मशीनरी उपलब्ध कराने तथा सफाई मित्रों को सफाई किट उपलब्ध कराने हेतु बजट का प्रावधान किया जाए।
ये भी पढ़ें
SatyarthKranti news portal
लाखों के ठेके ऑफलाइन, न पीएफ न ईएसआई, हाजरी भी फर्जी
-भवानीमंडी नगर पालिका में सफाई ठेका
-स्वच्छ भारत मिशन के कोष पर लाखों का घोटाला
https://satyarthkranti.com/Current/breakingnews_swachh_bharat_mission_dlb_udh_nagarpalika_bhawanimandi_safaikarmi_theka_ghotala_viralnews_letestnews_safaikrmibharti_anubhav_ptamanpatr.php
breakingnews_rajasthan-swachh_bharat_mission_madandilawar_gajendrsingh_shekhawat_nrega_singaluseplastic_odf_rate_of_sanitation
Share this news
Comments