सफाईकर्मी भर्ती स्थगित, फर्जी प्रमाणपत्रों की जांच के आदेश
hi
Rajasthan Safai Karamchari Bharti Cancelled:
-भ्रष्ट अधिकारियों के कारण छिना रोजगार का मौका
- भावानीमंडी में फर्जी प्रमाण पत्र मामले की जांच के आदेश
झालावाड़। भवानीमंडी नगर पालिका सहित अन्य निकायों में भ्रष्ट अधिकारियों द्वारा जारी किए जा रहे फर्जी प्रमाण पत्रों की धांधली के कारण युवाओं से सरकारी नौकरी का मौका छिन गया है। राज्य सरकार ने फर्जीवाडे की खबरों पर कार्रवाई करते हुए भर्ती प्रक्रिया को स्थगित कर दिया है। जबकि झालावाड जिला कलक्टर ने भावानीमंडी में फर्जी प्रमाण पत्र जारी करने के मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
राजस्थान स्वायत्त शासन विभाग ने फर्जी अनुभव प्रमाण पत्रों की खबरों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आदेश जारी किए हैं। विभाग ने भर्ती के लिए जारी विज्ञापन प्रत्याहारित करते हुए बताया कि 23,820 पदों पर 185 निकायों के लिए भर्ती की जानी थी। आवेदन जमा कराने की अंतिम तिथि 27 नवंबर थी। लेकिन राज्य सरकार को धांधली की शिकायतें मिलने के कारण इसे स्थगित कर दिया।
दूसरी ओर भवानीमंडी नगर पालिका में फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र सहित अन्य घोटालों की शिकायत पर कार्रववाई करते हुए जिला कलक्टर ने जांच के आदेश दिए हैं। बुधवार को एक शिकायत कर्ता पार्षद अमीरचंद तंवर ने मुख्यमंत्री, लोकायुक्त, स्वायत्तशासन मंत्री सहित स्वायत्त शासन विभाग के उच्चाधिकारियों के नाम का ज्ञापन जिला कलक्टर को दिया था। ज्ञापन में बताया था कि जिन लोगों ने कभी नगर पालिका में सफाई का काम नहीं किया उन्हें भी अनुभव प्रमाण पत्र जारी किए जा रहे है। ऐसे लोगों का नगर पालिका में कार्य करने का कोई प्रमाण नहीं है। जिस पर जिला कलक्टर ने जांच के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर सत्यनारायण आमेटा को निर्देश दिए हैं।
पात्र लोगों के हाथ से फिसला मौका
प्रदेश के 185 निकायों में 23 हजार से अधिक युवाओं को रोजगार के लिए सफाईकर्मी भर्ती का अवसर आया था। लेकिन भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों ने इसे मौके को अवैध कमाई का अवसर मानते हुए मोटी रकम लेकर फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र जारी करना शुरू कर दिया। इसका खुलासा होने के कारण राज्य सरकार ने भर्ती प्रक्रिया को ही स्थगित कर दिया। जिससे लंबे समय से संविदा या ठेकों पर कार्य कर रहे पात्र लोगों के नियमित होने का अवसर हाथ से निकल गया।
तीसरी बार स्थगित
राजस्थान सफाई कर्मचारी भर्ती को अब तक दो बार पहले भी रोका गया था, इस बार तीसरी बार रोका गया है। इसके लिए 7 दिसंबर को लॉटरी निकलने वाली थी। लेकिन अब इस लॉटरी को नहीं निकल जाएगा। राजस्थान सरकार ने कहा कि सफाई कर्मचारियों के पद के लिए बनाए जा रहे अनुभव प्रमाण पत्र गलत थे। वाल्मीकि समाज से जुड़े कर्मचारियों के तो अनुभव प्रमाण पत्र बनाए ही नहीं गए जिसकी वजह से इस भर्ती को अब कैंसिल किया गया है इस भर्ती से वंचित रह जाते। ऐसे में सफाई कर्मचारियों की मांग को मानते हुए इस भर्ती को स्थगित किया गया है। जिसक लिए 4 दिसंबर को आदेश जारी किया गया है इस आदेश में स्पष्ट रूप से बताया गया है कि 29 सितंबर को जारी भर्ती विज्ञप्ति को अब वापस ले लिया गया है। इस भर्ती के लिए अभ्यर्थियों का चयन लॉटरी प्रक्रिया के तहत किया जा रहा था इसमें लिखित परीक्षा या साक्षात्कार का आयोजन नहीं होगा।
Share this news
Comments