अवैध खनन पकड़ा, रिपोर्ट भी बनाई, लेकिन कार्रवाई नहीं की
Mining
-खनन माफियाओं पर खान विभाग मेहरबान
झालावाड। झालावाड का खान एवं भू विज्ञान विभाग के अधिकारी अवैध खनन माफियाओं पर पूरी तरह मेहरबान हैं। विभाग ने करीब दे माह पूर्व एक अवैध खनन कर्ता को चारागाह भूमि पर खनन करने के बाद पिट में डम्परों से मिट्टी भरते हुए पकड लिया। इसकी रिपोर्ट भी बनाई लेकिन अभी तक खनन कर्ता के खिलाफ विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की।
मामला जिले के कनवाड़ा पंचायत क्षेत्र का है। जहां सरकारी भूमि पर कोटा स्टोन की खान खोदकर पूरा पत्थर निकालने के बाद सबूत नष्ट करने के लिए खाली हुए पिट को वापस भरा जा रहा था। इसकी शिकायत एक सामाजिक कार्यकर्ता ने सहायक खनि अभियंता को की।
जिसके बाद खान विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और मौके पर अवैध खनन करने के बाद खाली हुए पिट को मिट्टी से भराते पाया। इस दौरान मौके पर डंपरों से मिट्टी को भरकर पिट में डाला जा रहा था। अधिकारियों ने डंपर के चालक व मुनीम से पूछताछ की जिसमें उन्होंने यह स्वीकार किया कि वह एक खान माफिया के कहने पर अवैध खनन वाले पीट में मिट्टी डाल रहा था।
इस निरीक्षण की जांच रिपोर्ट गत एक मई को विभाग के अधिकारियों ने तैयार करके सहायक खनि अभियंता को सौंप दी। लेकिन इसके बावजूद सहायक खनि अभियंता ने ना तो खान माफिया के डंफर को जब्त किया और न हीं चरागाह पर खोदी गई खान के पिट को बिना स्वीकृति वापस भरने की एफआईआर दर्ज कराई।
छह खसरों पर अवैध खनन, विभाग मौन
खान विभाग के ध्यान में लाए जाने के बावजूद सरकारी भूमि के 6 खसरांे हो रहे अवैध खनन पर विभाग मौन है। इन खसरों पर चल रही खदान पर विभाग ने अभी तक कोई कार्रवाई करने की जहमत नहीं उठाई। जबकि इन खसरों की करीब 20 बीघा से अधिक भूमि पर धडल्ले से पत्थर निकाला जा रहा है।
Share this news
Comments