अस्पताल संचालक की गुंडागर्दी के खिलाफ पाटीदार समाज लामबंद, महिला की मौत की जांच की मांग
nijihospital
-महिला की मौत के बाद परिजनों को पीटा लाठी डंडों से
-ऑपरेशन बच्चेदानी का किया, मौत बताई हार्ट अटैक से
-कलक्टर को ज्ञापन देकर की जांच की मांग
झालावाड़। झालावाड में अखाडे की तलाई स्थित एलएन अस्पताल में महिला की उपचार के दौरान मौत और अस्पताल के मालिक और चिकित्सकों द्वारा मरीज के परिजनों से गुंडागर्दी का मामला गुरूवार को तूल पकड गया। महिला के पोस्टमार्टम के दौरान मोर्चारी के बाहर पाटीदार समाज के दर्जनों लोग जमा हो गए जिन्हांेने अस्पताल में चल रहे फर्जीवाडे की जांच कर अस्पताल को बंद कराने की मांग की और जिला कलक्टर को ज्ञापन दिया। पुलिस ने चार जनों को गिरफ्तार किया है।
जिल के आंवलीकलां निवासी ममता के परिजन उसे जांच के लिए झालावाड लाए थे। यहां एलएन हॉस्पिटल के चिकित्सकों ने उसे तुरंत ऑपरेशन की जरूरत बताते हुए ऑपरेशान कर दिया और बाद में उसकी संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। जिसके बाद परिजन आक्रोषित हो गए और उन्हांेने हंगामा कर दिया। जिस पर अस्पताल संचालक सहित चिकित्सक मृतका के परिजनों पर बेसबॉल के बल्ले लेकर टूट पडे और ताबड तोड हमला कर दिया। इस दौरान परिजनों से जमकर मारपीट की जिसमें वो घायल हो गए। डॉक्टर्स व परिजनों के बीच मारपीट का वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है।
स्ूचना पर पुलिस रात को मौके पर पहुंची और चार चिकित्सकों को हिरासत में ले लिया। सुबह पोस्ट मार्टम के दौरान समाज के लोग मोर्चरी के बाहर जमा हो गए और आक्रोशित परिजनों सहित पाटीदार समाज के लोगों ने गुरुवार को जिला कलेक्ट्रेट परिसर में अस्पताल प्रबंधन की गुडगर्दी के विरुद्ध धरना दिया।
इसके बाद जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ से मुलाकात की। उनको ज्ञापन सौंपकर हॉस्पिटल के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की। जिला कलेक्टर ने पीड़ित परिवार व पाटीदार समाज को 15 दिवस में मामले की जांच करवाकर कार्रवाई का आश्वासन दिया।
पाटीदार समाज के अध्यक्ष विष्णु पाटीदार ने बताया कि हॉस्पिटल के डॉक्टर की ओर से पीड़ित परिवार के साथ किया गया व्यवहार बेहद ही शर्मासार करने वाला है। जिला कलेक्टर से मांग की है कि जांच करें कि अस्पताल में बेसबॉल के बल्ले कहां से आए।
चर गिरफ्तार, जमानत पर रिहा
कोतवाली थाना प्रभारी चंद्र ज्योति शर्मा ने बताया कि आंवली कला निवासी ममता बाई की मौत के बाद परिजनों के साथ अस्पताल के मालिका व डॉक्टरों द्वारा की गई मारपीट के बाद पुलिस ने संचालक वरूण सहित मनोज, रणजीत सहित एक अन्य को गिरफ्तार किया था। जिन्हंे गुरूवार को न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया।
ऑपरेशन बच्चेदानी का, मौत हार्ट अटेक से
मृतका के परिजनों ने बताया कि अस्पताल के डॉक्टर ने जांच के बाद महिला के बच्चेदानी का ऑपरेशन करने की बात कही। ऑपरेशन के बाद महिला की तबीयत बिगड़ती गई। बाद में अस्पताल के डॉक्टर ने परिजनों को फोन कर दिल का दौरा पड़ने से महिला की मौत होने की बात की तो गांव से सभी परिजन अस्पताल पहुंचे। यहां मौत का वास्तविक कारण जानना चाहा तो अस्पताल के डॉक्टर भड़क उठे. और बेसबॉल के बल्लों लेकर परिजनों पर टूट पडे। उनकी पिटाई कर की। फिलहाल पुलिस ने
Share this news
Comments