भजन लाल सरकार ने राजश्री योजना का नाम बदला, राशि की दोगुनी
ladoprotsahanyojna
-अब लाडो प्रोत्साहन योजना के तहत बालिका को जन्म से
स्नातक शिक्षा पूरी होने तक मिलेंगे एक लाख रुपए
झालावाड़। पूर्व में चल रही राजश्री योजना में सरकार की तरफ से बेटियों के पालन पोषण और शिक्षा आदि के नाम पर बालिकाओं को 50 हजार रुपये दिए जाते थे। वर्तमान भजन लाल सरकार bhajanlalsarkar ने इस योजना का ना केवल नाम बदला, बल्कि दी जाने वाली राशि को दुगुना करते हुए 50 हजार की जगह एक लाख रुपये भी कर दिया।
प्रदेश सरकार के मुखिया भजनलाल शर्मा bhajanlalsarkar की दूरगामी सोच के अनुरूप बालिका प्रोत्साहन को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार द्वारा लाडो प्रोत्साहन योजना ladoprotsahanyojna लागू की गई है। इसके लिए राज्य में एक ऐसी योजना लागू की है, जिसमें लड़कियों के जन्म से लेकर स्नातक पास होने तक सात किश्तों में एक लाख रुपये राज्य सरकार द्वारा दिए जाएंगे। इसके लिए कुछ नियम व शर्तें निर्धारित की गई हैं जैसे बालिका का जन्म सरकारी अस्पताल में और बालिका की पहली क्लास से लेकर स्नातक की शिक्षा सरकारी स्कूल-कॉलेज में होनी चाहिए।
लाडो प्रोत्साहन योजना में रजिस्ट्रेशन के बाद सितम्बर से भुगतान
महिला अधिकारिता विभाग की ओर से संचालित होने वाली योजना को लाडो प्रोत्साहन ladoprotsahanyojna नाम दिया नया है। सरकार द्वारा इस पर एक साल में करीब 320 करोड़ रुपए खर्च किए जाने का प्रावधान रखा गया है। इस योजना में अब तक जिनका रजिस्ट्रेशन हो चुका है, उन लाभान्वितों को पहली किश्त सितम्बर माह से मिलना शुरू हो गई है।
बेटी के जन्म पर मिलेगा एक लाख रुपये का संकल्प पत्र
इस योजना ladoprotsahanyojna के तहत बेटी के जन्म पर ही एक लाख रुपये का संकल्प पत्र दिया जाएगा। पहली किश्त बेटी के सरकारी अस्पताल में जन्म लेने व दूसरी किश्त टीकाकरण पूरा होने पर मिलेगी। एक लाख में ज्यादा राशि बालिका के सरकारी संस्था में पढ़ने के दौरान मिलेगी। इसके अलावा बची हुई राशि तय की हुई शर्तों को पूरा करने पर उसी अनुरूप मिलती जाएगी। ज्यादातर राशि का हिस्सा बालिका के सरकारी स्कूल और कॉलेज में पढ़ाई के दौरान तय किया गया है। पूरा भुगतान ऑनलाइन होगा।
इन नियमों को पूरा करने पर मिलेगी इतनी राशि
ladoprotsahanyojna की पहली किश्त के रूप में सरकारी अस्पताल में बालिका के जन्म पर 2500 रुपये मिलेंगे। दूसरी किश्त एक साल बाद सभी टीके लगवाने पर 2500 रुपये मिलेंगी। तीसरी किश्त बालिका के पहली कक्षा में प्रवेश लेने पर 4 हजार रुपये, चौथी किश्त कक्षा 6 में सरकारी स्कूल में प्रवेश लेने पर 5 हजार रुपये, पांचवी किश्त कक्षा 10वीं में भी सरकारी स्कूल में प्रवेश लेने पर 11 हजार रुपये, छठवीं किश्त कक्षा 12वीं में सरकारी स्कूल में प्रवेश लेने पर 25 हजार रुपये। सातवीं और अंतिम किश्त सरकारी कॉलेज में पढ़ते हुए स्नातक उर्त्तीण करने पर 50 हजार रुपए मिलेंगे। योजनान्तर्गत अगर बीच में बालिका द्वारा पढ़ाई छोड़ दी जाती है तो शेष राशि नहीं मिलेगी।
अनुप्रिया
सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी, झालावाड़
Share this news
Comments