पुलकित गुप्ता का कूच बिहार ट्रॉफी अंडर-19 में चयन
koochbiharunder19cricket
- चार दिवसीय राष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट में राजस्थान टीम का करेंगे प्रतिनिधित्व
झालावाड़। झालावाड के तेज गेंदबाज पुलकित गुप्ता का राजस्थान अंडर -19 टेस्ट टीम में कूच बिहार ट्रॉफी के लिए चार दिवसीय राष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट में चयन हुआ है। वे झालावाड जिले की ओर से राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे। रेबेल्स क्रिकेट अकादमी झालावाड़ के कोच अंशुल सिंह पंवार ने बताया कि रेबेल्स क्रिकेट अकादमी खिलाड़ी पुलकित का चयन होने पर खिलाडियों एवं जिले प्रेमियों मे हर्ष का माहौल है। राजस्थान अंडर 19 टेस्ट टीम के सदस्य पुलकित गुप्ता असम के खिलाफ मैच तारीख 6 से 9 में भाग लेंगे। गुप्ता बाएं हाथ के मीडियम पेसर है एवं 130 किलोमीटर मति घंटे की रफ्तार से लगातार बॉलिंग करने में महारथ हासिल है,रेबेल्स क्रिकेट अकादमी के कोच अंशुल सिंह पंवार ने अकादमी के खिलाड़ियों ओर जिले के खेल प्रेमियों का मुंह मीठा करा,आतिशबाजी कर बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
आर्यमन राठौर का अंडर-14 और शैलप्रिया का अंडर 17 में चयन
ऑल राउंडर आर्यमन राठौर का नेशनल राजस्थान अंडर-14 टीम में और शैलप्रिया का अंडर 17 टीम में चयन हुआ है। युवा क्रिकेटर आर्यमन और शैलप्रिया का नेशनल राजस्थान स्तरीय में झालावाड़ जिले की और से राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेगें। आर्यमन और शैलप्रिया के कोच अंशुल सिंह पंवार ने बताया कि दोनों खिलाड़ियों के चयन पर जिले के खेल प्रेमियों ओर अकादमी में हर्ष का माहौल है,अकादमी के मैनेजर दुर्गेश ने बताया कि आर्यमन और शैलप्रिया 2 और 4 दिसंबर से दिल्ली में आयोजित होने वाली क्.।.ट.राष्ट्रीय चौंपियनशिप में भाग लेंगे,अंत में अकादमी के सह मैनेजर ललित,दिलखुश,परिजन शैलेंद्र राठौर ने दोनों खिलाड़ियों मुंह मीठा करा कर बधाई ओर उज्वल भविष्य की कामना की ।
Share this news
Comments