गुरु नानक जयंती : लंगर और शब्द कीर्तन में उमड़े श्रद्धालु
gurunanakjayanti
-सतगुरु नानक परगटीया मिट्टी धुंध जग चानण होआ
झालरापाटन। सिख धर्म के संस्थापक व प्रथम गुरु गुरु नानक देव जी के 555 वा प्रकाश पूरब झालरापाटन गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा में सिख, सिंधी व पंजाबी समाज ने हर्षउल्लास के साथ मनाया,जिसमें समाज के पुरुष महिलाएं व बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सवेरे 10 बजे से दोपहर 1बजे तक कीर्तन, गुरुद्वारे के रागी सागर सिंह जी व गुरुद्वारा कमेटी के प्रबंधक सरदार आज्ञा सिंह जी द्वारा उच्चारण किया गया। कीर्तन के उपरांत देर शाम तक लंगर की व्यवस्था चली जिसमें समाज के साथ-साथ झालरापाटन कार्तिक मेले के यात्रियों ने भी लंगर का स्वाद चखा।गुरुद्वारे के प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार आज्ञा सिंह जी ने बताया कि पिछले वर्ष से गुरुद्वारे की नई बिल्डिंग का काम चल रहा है जिसमें झालरापाटन की संगत द्वारा व समाज द्वारा भी मदद की जा रही है जिसमें उन्होंने सब सभी वर्गों से निवेदन किया कि झालरापाटन गुरुद्वारे की बिल्डिंग की सेवा में बढ़-चढ़कर सभी भाग लेवे।इस पूरे कार्यक्रम की व्यवस्था में तारी सिंह जी,सरबजीत सिंह सनी, बलविंदर सिंह,सुरेंद्र सिंह,मानसिंह, गुरदीप सिंह,देवेंद्र सिंह राजू,राजा, सरबजीत सिंह,सुभाष बावा,सौरभ,गगन भटीजा,हरप्रीत सिंह,विक्रमजीत सिंह, जगजीत सिंह,अगमजोत सिंह ने सहयोग किया।
Share this news
Comments