नए बने 17 जिलों की समीक्षा के लिए समिति गठित, दिलावर संयोजक
newdistrict
जयपुर। शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने नवगठित 17 जिलों एवं तीन संभागों की समीक्षा के लिए गठित मंत्रिमंडलीय उप समिति का संयोजक बनाया है। दिलावर इस उप मंत्रिमंडलीय समिति की अध्यक्षता करेंगे।
वर्ष 2023 में गहलोत सरकार के कार्यकाल में चुनाव पूर्व बनाए गए 17 जिलों एवं तीन संभागों की प्रासंगिकता और प्रशासनिक दृष्टि से क्षेत्राधिकार, सुचारू संचालन, प्रशासनिक आवश्यकता, वित्तीय संसाधन की उपलब्धता आदि की समीक्षा करने के लिए सरकार ने मंत्रिमंडलीय उप समिति का गठन किया हुआ है।
शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर के संयोजन में गठित इस समिति में अब उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौर, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री कन्हैयालाल, राजस्व मंत्री हेमंत मीणा एवं जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत सदस्य होंगे। राजस्व विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव व शासन सचिव उप समिति के सदस्य होंगे।
Share this news
Comments