राजस्थान में स्कूली पाठ्यक्रम की होगी समीक्षा, राज्य स्तर पर समिति का गठन
rajasthan education madandilawar
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के निर्देश के बाद शिक्षा विभाग हरकत में
जयपुर। राज्य में वर्तमान में संचालित संपूर्ण स्कूली पाठ्यक्रम syllebus की समीक्षा के लिए राज्य स्तर पर पाठ्यक्रम की समीक्षा समिति का गठन किया गया है।
शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर madandilawar ने गत दिनों सार्वजनिक रूप से घोषणा की थी कि पाठ्यक्रम में पढ़ाए जा रहे कुछ अवांछनीय प्रसंगों और विषयों को हटाया जाएगा तथा पूरे स्कूल शिक्षा के पाठ्यक्रम syllebus की समीक्षा कर उसे समयानुकूल और राष्ट्रीय भावना से परिपूर्ण बनाया जाएगा। इसी क्रम में मंत्री के निर्देश के बाद प्रदेश का स्कूल शिक्षा विभाग हरकत में आया और अब विभाग ने इस दिशा में कदम बढ़ाते हुए पाठ्यक्रम समीक्षा की पहल कर समिति का गठन किया है।
समिति का अध्यक्ष कुलपति वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा प्रोफेसर कैलाश सोडाणी को बनाया गया है। जबकि श्री हनुमान सिंह राठौड़ शिक्षाविद समिति के उपाध्यक्ष होंगे। समिति में श्री डी रामाकृष्ण राव शिक्षाविद,एनसीआरटी, दिल्ली सलाहकार सदस्य बनाए गए हैं जबकि सदस्य सचिव के रूप में माननीय शिक्षा मंत्री मदन दिलावर madandilawar के विशेषाधिकारी श्री सतीश कुमार गुप्ता कार्य करेंगे।
समिति में पूर्व कुलपति कोटा यूनिवर्सिटी तथा पूर्व सदस्य राजस्थान लोक सेवा आयोग श्री प्रोफेसर प्रमेंद्र कुमार दशोरा, पूर्व अध्यक्ष माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर, प्रोफेसर भारत राम कुमार, सेवानिवृत शिक्षाविद श्री श्याम सुंदर बिस्सा, श्री जयंतीलाल खंडेलवाल,विशेषज्ञ जयपुर तथा श्री कन्हैया लाल बेरीवाल सेवानिवृत्ति आईपीएस, जयपुर को समिति का सदस्य नियुक्त किया गया है।
प्रारंभिक शिक्षा (आयोजना) विभाग,राजस्थान सरकार के आदेश अनुसार यह समीक्षा समिति राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP)2020 के प्रावधानों एवं राज्य पाठ्यचर्या की रूपरेखा एवं राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा के प्रावधानों को ध्यान में रखते हुए संपूर्ण स्कूली पाठ्यक्रम की विषय वस्तु/ छायाचित्र/ रेखाचित्र/ सामग्री संकलन/ व्याख्या का अध्ययन एवं समीक्षा कर सुझाव 30 दिवस में राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उदयपुर को प्रस्तुत करेगी।
उल्लेखनीय है कि गत दिनांक 14 नवंबर 2024 को शिक्षा मंत्री के विशेषाधिकारी श्री सतीश कुमार गुप्ता के नेतृत्व में डॉ जगदीश नारायण विजय तथा डॉ सुरेंद्र गोधरा के उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली का दौरा कर राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद ( NCERT )दिल्ली के निदेशक श्री प्रोफेसर दिनेश प्रसाद सकलानी एवं सचिव अमन शर्मा से मुलाकात कर पाठ्यक्रम समीक्षा के नियम और कानूनी प्रावधानों को लेकर विस्तृत चर्चा की थी।
Share this news
Comments