भवानीमंडी नगर पालिका ने बना दिए फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र
Swachhbaratabhiyan
-प्लेसमेंट ऐजेंसी के जरिए कर्मचारी-अधिकारी कर रहे जालसाजी
-ठेके पर लगे है 60, प्रमाण पत्र बना दिए 163
झालावाड़। भवानीमंडी नगर पालिका के कर्मचारी और प्लेसमेंट एजेंसी मिलकर सफाईकर्मियों के फर्जी प्रमाण पत्र जारी कर रहे हैं। भवानीमंडी नगर पालिका ने प्लेसमेंट एजेंसियों से 60 सफाईकर्मी लगाए हैं जबकि ये ऐजेंसियां 163 लोगों को प्रमाणपत्र जारी कर चुकी है। इनमें से अधिकांश लोगों ने नगर परिषद में कभी कोई काम नहीं किया।
भवानीमंडी नगर पालिका में डेढ सौ से अधिक स्थाई सफाईकर्मी होने बावजूद प्लेसमेंट एजेंसियों के माध्यम से 60 सफाईकर्मी लगाए गए हैं। ये प्लेसमेंट एजेंसियां इसी सत्र मंे 163 सफाईकर्मी अनुभव प्रमाण पत्र जारी कर चुकी है। इन प्रमाण पत्रांें पर प्लेसमेंट एजेंसी मालिक के अलावा नगर पालिका के सफाई निरीक्षक ओर अधिशासी अधिकारी के हस्ताक्षर और मोहर लगी है। जिन लोगों को प्रमाण पत्र जारी किए गए हैं उनमें से कुछ को छोड़कर बाकी ने नगर पालिका में कभी सफाईकर्मी का काम ही नहीं किया। इनमें से कई लोग दूसरे जिलों के हैं जबकि कई अन्य स्थानों पर रोजगार कर रहे है। लेकिन प्लेसमेंट एजेंसियों और नगर पालिका के कर्मचारियों ने मिलकर इनको एक साल तक नगर पालिका में सफाईकर्मी के रूप में कार्य करने का प्रमाण पत्र जारी कर दिया।
नाई, मिस्त्री, ऑटोचालक और सुसराल जा चुकी लड़कियों को दे दिए अनुभव प्रमाण पत्र
भवानीमंडी नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी ने ऐसे लोगों को सफाईकर्मी के अनुभव प्रमाणपत्र बांट दिए जो लंबे समय से कोई नाई, मिस्त्री, ऑटो चालक, इवेंटकर्मी सहित अन्य काम कर रहे हैं। जबकि कुछ लोग इंदिरा रसोई सहित अन्य विभागों में प्लेसमेंट ऐजेंसिंयों के जरिए कंप्यूटर ऑपरेटर या अन्य काम कर रहे है। वहां से मानदेय भी उठा रहे हैं। कई युवतियां जो वर्ष 2023-24 के पहले से ही शादी के बाद अपने ससुराल में रह रही है, उन्हें भी आयुक्त ने अनुभव प्रमाण पत्र दे दिए। ऐसे लोगों ने नगर पालिका में कभी सफाईकर्मी का काम ही नहीं किया।
कर्मचारियांे के रिश्तेदार, भाई-भतीजे
फर्जी प्रमाण पत्र लेने वालों में स्वयं पालिकाध्यक्ष के चालक का बेटा, एक लिपिक और एक अन्य कर्मचारी का पुत्र भी शामिल है। कुछ पार्षदों के भाई-भतीजे या अन्य रिश्तेदार सहित प्लेसमेंट एजेंसी संचालकों के रिश्तेदार भी शामिल हैं। इस अंधाधुध फर्जीवाडे का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि एक व्यक्ति के तो दो दो प्रमाण पत्र जारी कर दिए गए।
दिसम्बर मंे होगी भर्ती
स्वायत्त शासन विभाग की ओर से सभी स्थानीय निकायों में आवश्यकता के अनुसार दिसम्बर माह में भर्ती की जाएगी। जिसमें सफाईकर्मी के रूप में कार्य करने का एक वर्ष का अनुभव मांगा गया है। जिसके चलते स्थानीय निकायों और प्लेसमेंट एजेंसियों में कार्यरत लोग अनुभव प्रमाण पत्र ले रहे है। लेकिन इसके आड में मोटी रकम का लेनदेन कर फर्जी प्रमाण पत्र बनाने का गौरखधंधा भी जारों पर चल रहा है।
-ऐसा प्रकरण मेरी जानकारी में नहीं है। मामला सामने आया तो निष्पक्ष जांच कराएंगे और दाषियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
कैलाश बोहरा, अध्यक्ष
नगर पालिका भवानीमंडी
-ऐसी कोई शिकायत तो नहीं आई, लेकिन मामला जानकारी में आया है तो जांच करावाई जाएगी।
अजय सिंह राठौड़
जिला कलक्टर, झालावाड़।
breakingnews_rajasthan-Dlb_swachh_bharat_abhiyan_farji_anubhav_pramanpatr_nagarpalika_bhawanimandi_safaikarmi_bharti
Share this news
Comments