फिर चर्चा में आए सुनारीवाल, विधायक कालूराम के सामने ही प्रधान ने बांधे तारीफ के पुल
mlakaluramvssunariwal
-विधायक मेघवाल ने अस्पताल व रेलवे तिराहे का औचक निरीक्षण किया
भवानीमंडी। डग विधायक कालूराम मेघवाल सप्ताह के अंतिम दिन शनिवार को भवानीमंडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरक्षण करने पहुँचे। यहां अचानक पहुँचे प्रधान सुल्तान सिंह ने उनके कामकाज की तुलना सुनारीवाल से करते हुए सुनारीवाल की तारीफों के पुल बांध दिए।
निरीक्षण के दौरान मौके पर पहुंचे प्रधान ने उनको दौरे की सूचना नही होने की शिकायत करते हुए कहा कि आप ने नही बुलाया तो हम ही आ गए। तभी विधायक बोले, मुझे लगा आपकी तबियत अभी तक ठीक नही हुई है। इस पर फिर प्रधान ने जवाब दिया कि विधायक तो सुनारीवाल था, जो इन सब अधिकारियों को नियम कायदे में रखता था। बगैर ड्रेस के एक अधिकारी-कर्मचारी को नही रहने देता था। इसी बीच पूर्व पालिकाध्यक्ष रामलाल गुर्जर ने बीच में चुटकी लेते हुए कहा कि साहब ( चिकित्सा प्रभारी ) भी बढ़िया थे, पर पता नही अब इन्हें क्या हो गया। तभी हाजिर जवाब देते हुए प्रधान सुल्तान सिंह चौहान बोले कि साहब पहले सुनारीवालजी के हिसाब से चलते थे.।. इसके बाद सभी एक साथ रेलवे तिराहे का निरीक्षण करने निकल पड़े।
अस्पताल और रेलवे तिराहे का किया निरीक्षण
अचानक अस्पताल पहुँचे विधायक कालूराम मेघवाल पहले तो अस्पताल परिसर में पसरी गंदगी को लेकर खूब नाराज हुए, उसके बाद कई कर्मचारी व डॉक्टर की अनुपस्थिति को लेकर भी चिकित्सा प्रभारी रोहिताश कुमार को खरी खोटी सुनाई। वही चिरंजीवी डेस्क का जायजा लिया और डिलीवरी वार्ड में प्रति बेड सरकार से प्राप्त होने वाली राशि को लेकर भी लंबी चर्चा की। मौके से ब्लॉक सीएमएचओ नदारद मिले। उसके बाद रेलवे तिराहे पर निरीक्षण करने पहुँचे, जहां दो राज्यों की सीमा को जोड़ने वाली सड़क के अधूरे पड़े कार्य को लेकर चूक पर नुमाइंदों पर नाराजगी जताई। वही रामनगर डिवाइडर के अधूरे पड़े कार्य को भी जल्द से जल्द पूरा करने के लिए कहा। जिसके बाद नजदीक में ही वरिष्ठ भाजपा नेता व पंडित दीनदयाल उपध्याय स्मृति मंच के प्रदेशाध्यक्ष नरेश माधवानी के प्रतिष्ठान पर पहुँचकर अल्पहार किया।
5 दिन में मैं फिर आऊंगा चेक करने
सरकारी कमरुद्दीन अस्पताल की व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए चिकित्सा प्रभारी रोहिताश कुमार को निर्देशित करते हुए विधायक ने कहा कि, 5 दिन में मैं फिर आऊंगा। तब तक व्यवस्थाएं सुधार लीजिए, नही तो बिल्कुल आपके कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई होगी। साथ में जवाब आपको देना पड़ेगा। इस दौरान पूर्व प्रधान सुल्तान सिंह चौहान, मण्डल अध्यक्ष सुनीश दीक्षित, पूर्व पालिकाध्यक्ष रामलाल गुर्जर, पूर्व पालिका उपाध्यक्ष विनय पोरवाल, पार्षद प्रदीप जैन, सुरेश करावन, अनुराग मोदी, बालमुकुंद मीणा, विजय बना सहित कई भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।
टिकट कटने पर निर्दलीय चुनाव लड़े थे सुनारीवाल
गौरतलब है कि रामचंद्र सुनारीवाल ऐसे विधायक है जो अपनी कार्यशैली के लिए पूरे ही क्षेत्र में चर्चित है। पिछले चुनाव में भाजपा से टिकट कटने के बाद निर्दलीय ही मैदान में उतरे थे लेकिप उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा। वही चुनावी जनसंपर्क के दौरान कई बार विधायक कालूराम मेघवाल को सुनारीवाल समर्थकों के विरोध का सामना करना पड़ा था। एक गांव में तो ग्रामीणों ने उन्ही के सामने सुनारीवाल जिंदाबाद के नारे भी लगाये। प्रधान सुल्तान सिंह की तारीफ से वे चर्चाओं में है।
Share this news
Comments