झालावाड डीसीए में सांसद दुष्यंत सिंह के नाम और चुनाव पर सस्पेंस
rajasthancricketassosion
-फिलहाल तमाम जिज्ञासाओं के बीच रविवार को झालावाड जिला क्रिकेट संघ के चुनाव होने की सूचना है जो आरसीए के ऑब्जर्वर जगमोहन की देखरेख में होने हैं। सांसद दुष्यंत सिंह dushyantsingh के करीबी सूत्रों के स्पष्ट इनकार के बावजूद दावा किया जा रहा है इस चुनाव में सांसद का झालावाड क्रिकेट संघ अध्यक्ष चुना जाना तय है।
झालावाड। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के पुत्र और झालावाड़-बारां सांसद दुष्यंत ंिसंह dushyantsingh का झालावाड जिला क्रिकेट संघ से जुडना और जिला क्रिकेट संघ का चुनाव पहेली बना हुआ है। एक ओर तो दुष्यंत सिंह के नजदीकी सूत्र उनके क्रिकेट पॉलिटिक्स में जाने संभावना को ही खारिज कर रहे है। दूसरी ओर उनके नाम से क्रिकेट प्रेमियों को उम्मीद की रोशनी दिखाई दे रही है। उनके आने से लगातार विवाद में चल रहे झालावाड डीसीए में आमूलचूल सुधार की आशा बनी है। बहरहाल दावा यह है कि रविवार को जिला क्रिकेट संघ के चुनाव होने हैं, जिसमें सांसद के जिला क्रिकेट संध के अध्यक्ष बनना तय माना जा रहा है।
झालावाड़ क्रिकेट संघ कई सालों से विवादों में रहा है। क्रिकेट संघ पर लगातार एक ही परिवार का नियंत्रण, अन्य खिलाडियों से भेदभाव, अतिक्रमण और आरसीए की ओर से मिली सहायता राशि में भ्रष्टाचार की शिकायतों को लेकर क्रिकेट प्रमियों का एक धडा क्रिकेट संघ के वर्तमान सचिव के खिलाफ मोर्चा खोले हुए था। इस विरोध का स्तर गत कुछ दिनों से इतना बढ गया था कि शिक्षा मंत्री मदन दिलावर vaibhavgehlot की चेतावनी के बाद प्रशासन को न चाहते हुए भी न्यू ब्लॉक स्कूल के खेल मैदान से डसीए का अतिक्रमण हटाना पडा। लगातार दबाव के बाद रजिस्ट्रार को भ्रष्टाचार की शिकायतों पर नोटिस जारी करने पडे।
ऐसे समय में डीसीए में शामिल आठ में से एक, भारत क्रिकेट क्लब में अध्यक्ष के तौर पर सांसद दुष्यंत सिंह dushyantsingh की एन्ट्री ने क्लाइमेक्स से पूर्व ही नया सस्पेंस खडा कर दिया। सांसद का नाम झालावाड डीसीए से जुड़ना उनके आरसीए rajasthancricketassosion और बीसीसीआई में एन्ट्री की पहली सीढी माना जा रहा है। किसी क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष से डीसीए के अध्यक्ष चुने जाने के बाद ही आरसीए में उनकी एन्ट्री सुनिश्चित हो पाएगी।
फिलहाल तमाम जिज्ञासाओं के बीच रविवार को झालावाड जिला क्रिकेट संघ के चुनाव होने की सूचना है जो आरसीए rajasthancricketassosion के ऑब्जर्वर जगमोहन की देखरेख में होने हैं। सांसद दुष्यंत सिंह के करीबी सूत्रों के स्पष्ट इनकार के बावजूद दावा किया जा रहा है इस चुनाव में सांसद का झालावाड क्रिकेट संघ अध्यक्ष चुना जाना तय है।
इधर सांसद dushyantsingh की एन्ट्री को दोनों ही धडे अपने अपने पक्ष में मान रहे हैं। लगातार विरोध का सामना कर रहे जिला क्रिकेट संघ के सचिव फारूख अहमद के धडे के लिए सांसद का नाम ढाल का काम करेगा। दूसरी ओर विरोधी धडे को उम्मीद है कि सांसद का नाम जुडने के बाद जिला क्रिकेट संघ में अन्य क्लबों केा भी सदस्यता का रास्ता खुलेगा और नवोदित खिलाडियों को समान रूप से अवसर प्राप्त होंगे। डीसीए मंे नए क्लब जुडने से सांसद को भी नए समर्थकों की उर्जावान टीम मिलेगी।
डीसीए बनाम पारिवारिक संगठन
झालावाड जिला क्रिकेट संघ हमेशा से इस बात कि लिए विरोधियों के निशाने पर रहा है कि संघ पर पूरी तरह एक ही परिवार का नियंत्रण रहा है। संघ में लंबे समय से आठ क्रिकेट क्लब ही सदस्य चले आ रहे है। नौवें किसी क्लब को संघ के आसपास तक फटकने नहीं दिया गया। इन आठों ही क्लबों के अध्यक्ष, सचिव और पदाधिकारी जिला क्रिकेट संघ सचिव फारूख अहमद के परिवार के लोग हैं। इन्हीं में से जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष-सचिव सहित 21 पदाधिकारी चुने गए हैं। अब सांसद दुष्यंत सिंह डीसीए में तीसरे ऐसे सदस्य हैं जो फारूख अहमद के परिवार से बाहर के हैं।
वैभव गहलोत vaibhavgehlot के साथ है सह अभियुक्त
डीसीए सचिव फरूख अहमद के खिलाफ जयपुर के ज्योतिनगर थाने में पूर्व आरसीए rajasthancricketassosion अध्यक्ष वैभव गहलोत के साथ सह अभियुक्त के तौर पर प्रकरण दर्ज है। यह एफआईआर आरसीए की एड हॉक कमेटी ने पूर्व पदाधिकारी वैभव गहलोत, vaibhavgehlot भवानीशंकर सामोता, राजेश भडाना, शक्ति सिंह व राजेश भडाना के खिलाफ दर्ज कराई थी। जिसमें करोडों रूपए की हेराफेरी व दस्तावेजों में फर्जीवाडा करने पर आईपीसी की धारा 420, 120-बी सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है। झालावाड क्रिकेट संघ पर भी इसी तरह सहायता राशि के दुरूपयोग के कई आरोप हैं।
दिलावर madandilawar के दखल पर हटा था अतिक्रमण
जिला क्रिकेट संघ ने कई सालों से राजकीय न्यू ब्लॉक उच्च माध्यमिक विद्यालय को अपनी खेल गतिविधियों का केन्द्र बना रखा था। यहां अवैध तरीके से स्टोर रूम व अन्य निर्माण भी कर लिए थे। लेकिन विरोधी धडे के लगातार विरोध के चलते जिला प्रशासन को इस मैदान से जिला किकेट संघ को बेदखल करना पडा। पहले भाजपा खेल प्रकोष्ठ के अंशुल सिंह पवार और बाद में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इस मामले को उठाया। गत दिनों झालावाड प्रवास पर आए शिक्षा मंत्री मदन दिलावर vaibhavgehlot को एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने इसकी शिकायत की तो दिलावर ने जिला कलक्टर को चेतावनी भरे लहजे में अतिक्रमण हटाने के निर्देश दे डाले। जिसके बाद जिला प्रशासन ने जिला क्रिकेट संध से ये मैदान खाली करवा लिया।
Share this news
Comments