बिना कॉपी जांचे ही दे दिए नंबर, शिक्षा मंत्री ने अध्यापिका को किया निलंबित
boardofeducation
-माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवी विज्ञान परीक्षा का मामला
जयपुर। देश का भविष्य कैसे कैसे शिक्षकों के हाथ में है इसका अनुमान अजमेर के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, भगवानगंज की विज्ञान की वरिष्ठ अध्यापक निमिषा रानी के कारनामे को देखकर लगाया जा सकता है। इस अध्यपिका ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं साइंस की परीक्षा में कॉपियों की जांच किए बिना ही कॉपी में मन माफिक नंबर दे दिए। मामजा उजागर होने पर शिक्षामंत्री मदन दिलावर ने अध्यापिका को निलंबित कर दिया है।
निमिषा रानी ने माध्यमिक परीक्षा 2024 में विज्ञान विषय की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किए बिना ही केवल योग में अंक दे दिए। इस गंभीर लापरवाही पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के निर्देश पर विभागीय जांच प्रारंभ करते हुए अध्यापिका को निलंबित कर दिया है। निलंबन काल में इनका मुख्यालय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भेरूंदा, ब्लॉक भेरूंदा, जिला नागौर रहेगा।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि यह बहुत गंभीर मामला है। बच्चों के भविष्य के साथ किसी भी स्तर पर खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
भविष्य में भी इस तरह की गंभीर लापरवाही करने वालों को बक्शा नहीं जाएगा।
Share this news
Comments