रेलवे पुलिस ने पकडा ई-टिकट का अवैध करोबार, 1628 अवैध ई टिकट बरामद
railway
-13 लाख 97 हजार जब्त
- दो जने गिरफ्तार
भवानीमंडी। आरपीएफ शामगढ़ व सीबीआई आरपीएफ कोटा टीम द्वारा संयुक्त कारवाई करते हुए जिले के दो जनों को ई टिकटों का अवैध व्यापार करने के जुर्म में गिरफ्तार किया है। इनके पास से 13 लाख 97 हजार 551 रुपए के अवैध टिकट बरामद हुए हैं।
रेलवे आरक्षण ई-टिकटों के संबंध में अवैध व्यापार करने वालो पर अंकुश लगाने के लिए 13.11.2024 को महेन्द्र सिंह पुत्र पर्वत सिंह उम्र 27 वर्ष जाति राजपूत निवासी ग्राम खजूरी दौड़ा थाना गरोठ जिला मंदसौर को पकडा है। इसको आईआरसीअीसी की दो पर्सनल यूजर आईडीयों का उपयोग कर रेलवे के आरक्षित कोटे के कुल 491 ई टिकट जिनकी कीमत 4 लाख 9 हजार 515 रूपये के साथ पकड़ा गया। आरोपी के विरूद्ध टिकटो का अवैध व्यापार करने के अपराध में शामगढ़ पोस्ट पर अपराध क्रमांक 880/24 धारा 143 रेल अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय रतलाम के समक्ष पेश किया गया। वही दिनांक 14.11.2024 को श्रवण सिंह पुत्र कुशाल सिंह उम्र 29 वर्ष जाति राजपूत निवासी ग्राम पिपालिया थाना गरोठ जिला मंदसौर को 3 पर्सनल यूजर आईडीयों का उपयोग कर रेलवे के आरक्षित क्वाटे के कुल 1137 ई टिकट कीमत 9,88,036 रूपये के साथ पकड़ा गया। आरोपी के विरूद्ध टिकटो का अवैध व्यापार करने के अपराध में शामगढ़ पोस्ट पर अपराध क्रमांक 881/24 धारा 143 रेल अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर नियमानुसार कारवाई की गई। संयुक्त कार्यवाई में निरीक्षक वीरेंद्र सिंह, निरीक्षक केएस रावत, एएसआई आरबी सिंह, हेड कॉन्स्टेबल संदीप सिसोदिया कॉन्स्टेबल अरुण कोशिक, विकास कुमार व ओमप्रकाश की भूमिका रही।
Share this news
Comments