फर्जी प्रमाणपत्रों की होगी जांच, डीएलबी डायरेक्टर ने कहा-भेजो मूल दस्तावेज
farjianubhavpramanpatr
-सभी निकायों से मंगाए अनुभव प्रमाण पत्रों की सूची और नौकरी का रिकार्ड
झालावाड। स्वायत्त शासन विभाग ने सफाईकर्मी भर्ती के लिए भवानीमंडी नगर पालिका सहित अन्य निकायों में फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र जारी करने के मामले में सख्त कदम उठा लिया है। विभाग के निदेशक एवं विशिष्ठ सचिव ने सभी निकायों से जांच के लिए दस्तावेज तलब किए हैं।
विभाग के निदेशक एवं विशिष्ठ सचिव कुमार पाल गौतम ने सभी निगर पालिका, नगर परिषद और निगमों को आदेश जारी किए हैं। जिसमें निकयों को उनके द्वारा 27 नवम्बर तक जारी किए गए समस्त सफाईकर्मी अनुभव प्रमाण पत्रों की सूची विभाग को पेश करने के लिए कहा है। साथ ही वे सभी मूल दस्तावेज भी तलब किए हैं जिनके आधार पर ये प्रमाण पत्र जारी किए गए हैं। निदेशक ने आगामी 11 दिसम्बर शाम 5 बजे तक क्षत्रीय उपनिदेशक को पेश करने के निर्देश दिए हैं।
चार दिन का अतिरिक्त भुगतान
नगर पालिका के पास प्लेसमेंट पर भर्ती सफाई कर्मचारियों के पीएफ कटौती, ईएसआई यहां तक हाजरी तक के दस्तावेज उपलब्ध नहीं है। बिलों में कर्मचारियों के महीने में 30-31 दिन का भुगतान उठा रखा है। जबकि श्रम नियमों के अनुसार एक श्रमिक से माह में 26 दिन ही काम लिया जा सकता है। लेकिन नगर पालिका प्लेसमेंट एजेंसियों को 4 दिन का अतिरिक्त भुगतान कर रही है।
यह था मामला
भवानीमंडी नगर पालिका में 133 स्थाई सफाईकर्मी होने बावजूद प्लेसमेंट एजेंसियों और अधिशासी अधिकारी ने मिलकर 90 सफाईकर्मी लगाए हुए हैं। लेकिन ये प्लेसमेंट एजेंसियां इसी सत्र मंे 163 सफाईकर्मी अनुभव प्रमाण पत्र जारी कर चुकी है। इन प्रमाण पत्रांें पर प्लेसमेंट एजेंसी मालिक के अधिशासी अधिकारी के हस्ताक्षर और मोहर लगी है। जिन लोगों को प्रमाण पत्र जारी किए गए हैं उनमें से कुछ को छोड़कर बाकी ने नगर पालिका में कभी सफाईकर्मी का काम ही नहीं किया। इनमें से कई लोग दूसरे जिलों के हैं जबकि कई अन्य स्थानों पर रोजगार कर रहे है।
breakingnews_rajasthan-bhawanimandi_dlb_udhminister_dlbdirector_farji_anubhav_pramanpatr_safaikrmibharti_nagarpalika
Share this news
Comments