मेहनाज बनी मीनाक्षी, दो बच्चों के साथ अपनाया हिन्दू धर्म
gharvapsi
-कहा, यहां होता है महिलाओं का सम्मान
मंदसौर। मंदसौर जिले के गांव धमानर की रहने वाली मेहनाज ने अपने दो बेटों मोहम्मद फैजान शेख और फरान शेख के साथ घर वापसी करते हुए हिन्दू धर्म अपना लिया। मेहनाज अब मीनाक्षी और उसके बेटे लव और कुश के नाम से जाने जाएंगे।
एमपी के मंदसौर में एक मुस्लिम महिला ने अपने दो बेटो के साथ घर वापसी की है। महिला का कहना है कि वह अपने पति की प्रताड़ना से तंग आ चुकी थी जिसके चलते उसने यह कदम उठाया है।
मंदसोर के गायत्री मंदिर में शुद्धिकरण के साथ घर वापसी की। घर वापसी के बाद मेहनाज का नाम मीनाक्षी हो गया है तो वही दोनो बच्चो का नाम लव और कुश रखा गया है। मीनाक्षी ने बताया कि वो परिवार से प्रताड़ित थी। देखने में आता था कि सनातन धर्म में महिलाओं का सम्मान किया जाता है उन्हंे घर परिवार में इज्जत दी जाती है। जिससे प्रभावित होकर उसने हिंदू संगठन के लोगो से संपर्क कर सनातन धर्म अंगीकार किया है।
सनातन धर्म अपनाने के बाद मीनाक्षी ने बताया कि उसकी शादी को करीब 15 साल हो चुके है। शादी के बाद से ही उसका पति उसके साथ मारपीट करता था और गलत व्यवहार करता था। जिससे वो आहत प्रताड़ित हो चुकी थी। परिवार में कोई इज्जत भी नही दी जाती थी। वही दूसरी और हिंदू धर्म में महिलाओं का सम्मान किया जाता है और उनकी इज्जत की जाती है। जिससे में काफी प्रभावित हुई। इसलिए सनातन धर्म अंगीकार किया है और वही कहा कि अब परिवार वालो से कोई मतलब नहीं है।
हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश प्रभारी चौतन्य सिंह राजपूत ने बताया कि करीब दो से तीन माह पहले मेहनाज ने घर वापसी के लिए संपर्क किया था। जिसके बाद सारी कानूनी प्रक्रियाएं पूरी कर गायत्री परिवार मंदिर में मेहनाज और उसके दोनो बेटों की घर वापसी करवाई गई है। घर वापसी कर मीनाक्षी और उसके दोनो बेटे लव और कुश बहुत खुश है। राजपूत ने बताया कि वे अबतक 40 महिलाओं, 5 पुरुष और दो बच्चो की पूरी तरह कानूनी प्रक्रियाओं का पालन करते हुए घर वापसी करवा चुके है। जिन लोगो ने भी घर वापसी की है वे सभी खुशहाल जीवन जी रहे है।
breakingnews_mp_mandsour_muslim_lady_convert_hindu_with_twoson_mehnazbnimeenakshi_chatnyasinghrajpoot
Share this news
Comments