बिक्री के मामले में Hyundai Creta का थम नहीं रहा बवाल, बनी हुई है इंडिया की नंबर वन SUV
Hyundai Creta
SUV बिक्री के मामले में Hyundai Creta हुंडई क्रेटा का धमाल थमने का नाम नहीं ले रहा। सेल के मामले में सभी कंपनियों की एसयूवी में क्रेटा टॉप पर बनी हुइ्र है। मारूति की कीया दूसरे नंबर पर है।
देश में compectSUV कॉम्पैक्ट एसयूवी की मांग लगातार बढ़ रही है। हालांकि इस सेगमेंट में सिर्फ हुंडई, Maruti और किआ की कारें ही बिक्री के मामले में आगे चल रही हैं। पिछले साल भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी की लिस्ट में इन कंपनियों की कार अव्वल रही हैं।
उसके बाद Maruti मारुति विटारा ग्रैंड (ग्रैंड विटारा) और किआ सेल्टोस (किआ सेल्टोस) है। लोग इन compect SUV कॉम्पैक्ट एसयूवी को ही खरीदना पसंद करते हैं। ये कारें शानदार डिजाइन और स्मार्ट फीचर्स के साथ आते हैं। वित्त वर्ष 2023-24 में बिक्री इस वित्त वर्ष में कॉम्पैक्ट की बिक्री काफी अच्छी रही है। इस सेगमेंट में कुल बिक्री में Hyundai ने Cretaकी 1,62,773 यूनिट्स बेची हैं। पिछले वित्तीय वर्ष में प्रति माह कुल 13,564 क्रेटा कारें बेची गईं।
इसके अलावा मार्च 2024 में क्रेटा की 16,458 यूनिट्स बिकीं। यह पिछले साल में सबसे ज्यादा है। क्रेटा के बाद, Maruti मारुति सुजुकी की ग्रैंड विटारा 2023-24 वित्तीय वर्ष में भारत में दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी बनकर उभरी है।
कंपनी ने हाल ही में इसे एडवांस फीचर्स के साथ पेश किया है। मारुति ने अपने मार्केटिंग नेटवर्क के जरिए अच्छी बिक्री हासिल की। मारुति सुजुकी ने पिछले साल कुल 1,21,169 ग्रैंड विटारा कारें बेचीं। प्रति माह औसतन 10,097 ग्रैंड विटारा कारें बेची गईं हैं।
ये कारें 8,369 यूनिट प्रति माह की दर से बेची गईं। पिछले 6 महीनों में इस कार की बिक्री में काफी सुधार हुआ है। इसका वेटिंग पीरियड अब तीन महीने से ज्यादा हो गया है। इन तीनों मॉडलों के साथ-साथ टोयोटा हाईराइडर, होंडा एलिवेट, स्कोडा कुशक, फॉक्सवैगन टिगुआन और एमजी एस्टर जैसी कॉम्पैक्ट एसयूवी भी भारतीय बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। लेकिन पिछले वित्तीय वर्ष में कुल बिक्री 50,000 के पार भी नहीं पहुंची थी।
Share this news
Comments