सोशल मीडिया पर कम समय में लाखों की कमाई का झांसा, मंदसौर पुलिस ने पकडा ठगों का कॉल सेन्टर
sybercrime
झालावाड। फेसबुक-इंस्टाग्राम पर कम समय के लिए रकम इनवेस्ट कर लाखों का कमाने के प्रस्ताव मिले तो सतर्क हो जाईए। आप अपनी गाढे पसीने की कमाई थोडे लालच के चक्कर में गंवा सकते हैं। इसी तरह लोगों को झांसे में लेकर ठगने वाले एक गिरोह को मध्यप्रदेश पुलिस की साइबर क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है।
मध्यप्रदेश के मंदासौर जिले के शाम गढ कस्बे की पंजाबी कॉलोनी में पुलिस ने यह कार्रवाई की। यहां ठगों ने एक कॉल सेन्टर संचालित कर रखा था। जिसमें 20-25 लडके लडकियां काम करते थे। शिकायत मिलने पर पुलिस ने इनकी रैकी की और छापा मारकर गिरफ्तार किया। इनमें 4 लडके और 17 लडकियों को गिरफ्तार किया है। ये लोग डायमंड रिसर्च कंपनी बनाकर एल्गो ट्रेडिंग एप के माध्यम से शेयर मार्केट में रिसर्च के नाम पर लागों को मोटा मुनाफा दिलाने का झांसा देते थे। इनके पास से 20 एंड्रोयड, 20 कीपेड मोबाइल और 30 फर्जी सिम बरामद की है।
ऐसे करते थे ठगी
ये लोग एल्गो ट्रेडिंग कंपनी के नाम पर शेयर मार्केट में निवेश कर कम से कम दस हजार रूपए निवेश करने पर पांच से सात प्रतिशत मुनाफा देने का झांसा देते थे। इनके झांसे में आने वाले लोगों से फर्जी खातों में पैसा जमा करवा लेते थे। पुलिस को इस तरीके से सैंकडों लोगों से ठगी की आशंका है। पुलिस ने इनके सिम कार्ड व मोबाइल जब्त कर लिए हैं जिनकी फोरेंसिक जांच के बाद अधिक जानकारी सामने आ सकेगी।
Share this news
Comments