तेज रफ्तार कार खड़े ट्रक में घुसी, सीकर जिले के दो जनों की मौत
Road accident
-दो जने गंभीर घायल, झालावाड मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती
maruti swift car
झालावाड़। कोटा जिले में रामगंजमंडी के निकट नेशनल हाईवे 52 पर तेज गति से आ रही एक मारूति स्विफ्ट maruti swift car कार डिवाइडर से टकराकर खडे ट्रॉले में जा घुसी। जिससे दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे में गंभीर घायल दो घायलों को झालावाड़ अस्प्ताल के आईसीयू में भर्ती कराया है।
मोड़क थाने के एसएचओ योगेश कुमार शर्मा ने बताया कि कुकड़ा के नजदीक लालाजी ढाबा के सामने बुधवार तड़के जालिमपुरा में यह सड़क दुर्घटना हुई। जिसमें झालावाड़ की तरफ से कोटा जा रही तेज रफ्तार maruti swift car कार वहां खड़े ट्रक में घुस गई। इस maruti swift car कार में सवार 52 वर्षीय हनुमान पुत्र कालूराम और राजाराम 45 साल की मौत हो गई, जबकि श्रवण और हेमराज घायल हो गए। दोनों गंभीर रूप से घायलों को झालावाड़ मेडिकल कॉलेज के एसआरजी चिकित्सालय रेफर किया है। जहां पर उनका इलाज चल रहा है। चारों सीकर जिले के श्रीमाधोपुर व खंडेला के निवासी हैं। दोनों गंभीर रूप से घायल अभी बयान देने की स्थिति में नहीं है। मौके से ट्रक को भी जब्त कर लिया है। इस भिड़ंत में maruti swift car कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई। कोटा ग्रामीण की मोड़क थाना पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को मोड़क के अस्पताल में रखवाया है।
Share this news
Comments