आधा दर्जन का मिला जवाब, बाकी को मिलेगा अंतरित नोटिस
-बिना फायर एनओसी चल रहे भवनों का मामला
झालावाड। भवानीमंडी नगर पालिका की ओर से बिना फायर एनओसी के भवनों में संचालित हो रहे 70 संस्थानों और व्यावसायिक फर्मों को नोटिस जारी किए गए थे। जिनमें से करीब आधा दर्जन के जवाब निर्धारित अवधि में आए है। शेष को शीध्र ही अंतरित नोटिस जारी कर आगामी कार्रवाई की जाएगी।
नगर पालिका ने फायर एनओसी के साथ ही बिल्डिंग, बेसमेंट परमिशन, यूडीट टैक्स के भी दस्तावेज मांगे थे। लेकिन अबतक सिर्फ आधा दर्जन लोगों ने ही इसका जवाब दिया है। शेष भवनों के पास निर्माण स्वीकृति और यूडीएच टैक्स के कोई दस्तावेज उपलब्ध नहीं हुए।
भवानीमंडी में संचालित पचास बेड का मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में गलत दवा देने के बाद मरीज की मौत के प्रकरण में हुए विवाद के बाद मामला लगातार बढता जा रहा है। ये अस्पताल बिना फायर एनओसी के संचालित होने और बिना स्वीकृति बेसमंेट बनाए जाने की शिकायत के बाद नगर पालिका ने मामले को गंभीरता से लिया। इसके बाद नगर पालिका ने शहर के 70 व्यावसायिक भवनों के मालिकों को नोटिस देकर फायर एनओसी की दिखाने को कहा था।
निर्धारित अवधि के दौरान अभी तक करीब आधा दर्जन भवन मालिकों ने नोटिसों के जवाब दिए हैं। शेष को नगर परिषद की ओर से अंतरित नोटिस जारी कर आगामी कार्रवाई की जाएगी।
Breakingnews-rajasthan-udh-fir-noc-Dlb-sthaneeynikay-commercialbuildings-nirmansweekriti-starhospital-bhawanimandi-healthdepartment
Share this news
Comments