अब e-rickshaw लॉन्च कर रही ओला, नाम होगा राही, जानिए क्या है IPO प्लान
OLA ELECTRIC : e-rickshaw
देश की प्रमुख इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी OLA Electric ने नए सेग्मेंट में भी एंट्री का प्लान बना रही है. OLA अब इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर यानी कि ऑटो-रिक्शा को लॉन्च करने की तैयारी में है. कंपनी ने अपने इस इलेक्ट्रिक वाहन का नाम भी फाइनल कर दिया है.
मीडिया रिपोट्र्स दस अनुसार कम्पनी अपना IPO लाने वाली है. इससे पहले कंपनी अपने व्हीकल पोर्टफोलियो को विस्तार देते हुए OLA के इस इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा राही (Raahi) को लॉन्च कर रही है, आने वाले महीनों में ये लॉन्च किया जा सकता है. बाजार में आने के बाद ये इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर मुख्य रूप से महिंद्रा ट्रियो, पियाजियो ऐप और बजाज आरई जैसे मॉडलों को टक्कर देगा. कंपनी अपनी इस योजना पर पिछले कुछ सालों से काम कर रही है.
ओला इलेक्ट्रिक का ई-ऑटोरिक्शा की शुरुआत उसके आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए महत्वपूर्ण कदम है. कंपनी ने दिसंबर 2022 में ही आईपीओ के लिए आवेदन किया और उसका लक्ष्य 5,500 करोड़ रुपये तक जुटाना है. आईपीओ से पहले, ओला इलेक्ट्रिक इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मार्केट में अपनी स्थिति मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित कर रही है, जहां वर्तमान में उसका नेतृत्व का स्थान है. अपनी पेशकश को बेहतर बनाने के लिए, कंपनी ने हाल ही में अपने स्कूटर की बैटरी वारंटी को आठ साल तक बढ़ा दिया है. इसके अतिरिक्त, उसकी योजना और अधिक फास्ट-चार्जिंग पॉइंट स्थापित करने और अपने सर्विस नेटवर्क का विस्तार करने की है.
फैक्टरी ओपन करने का है प्लान
ओला इलेक्ट्रिक एक गीगा फैक्टरी ओपन करने का प्लान बना रही है. इस फैक्टरी में बैटरी सेल्स की मैनुफैक्चरिंग की जाएगी, जिनका इस्तेमाल ओला अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियों में करेगी. इसी के साथ ओला ने अपने सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बैटरी वारेंटी 8 साल के लिए बढ़ा दी है. ओला की प्लानिंग अगली तिमाही तक में देश में 10 हजार फास्ट चार्जिंग स्टेशन सेटअप करने की है. इसके अलावा कंपनी अप्रैल तक में अपने सर्विस सेंटर भी बढ़ाएगी.
breaking_news_ola_electric_e-rickshaw_ipo_rahi_loading_wheeler_ioplounch.php
Share this news
Comments