"photo jhalawar"
बालाजी का आशीर्वाद लेकर चुनाव मैदान में उतरे मोजावत
-प्रचार अभियान की शुरुआत की
-किसानों को लाभकारी मूल्य दिलाना हमारा लक्ष्य
झालावाड़।झालरापाटन विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी राय सिंह मोजावत ने अपने चुनाव अभियान की शुरुआत पिपलिया खेड़ा बालाजी मंदिर पर पूजा अर्चना के साथ की। साथ ही निर्भय सिंह सर्किल पर चुनाव कार्यालय की शुरुआत की। मोजावत मंगलवार को मंदिर पर अपने सभी समर्थकों के साथ पहुंचे और हनुमान जी की पूजा करने के बाद चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत की। इस दौरान आयोजित सभा में मोजावत ने कहा कि यह चुनाव हमारे लिए स्वाभिमान और झालावाड़ को समर्थ , समृद्ध बनाने की जंग। यह चुनाव इस लक्ष्य के लिए लक्ष्य मील का पत्थर साबित होगा।
हमारा लक्ष्य झालावाड़ को आर्थिक दृष्टि से ऊंचाइयों पर पहुंचना है। झालावाड़ जिले में जगह-जगह पर एग्रो प्रोसेसिंग यूनिट्स लगाकर किसानों के उत्पादों का लाभकारी मूल्य दिलाना हे। एग्रो प्रोसेसिंग प्लांट और मार्केटिंग की जोरदार स्ट्रेटटेजी बनाकर और उसे धरातल पर लाना होगा। इसके लिए हम लोग गांव में जन जन तक पहुंचेगे। ऐसे ही नीति पूरे प्रदेश में बननी चाहिए ताकि पूरे प्रदेश के किसानों को लाभ मिल सके। इस दौरान रायपुर राव साहब दिलीप सिंह जी झाला, संगरिया ठाकुर साहब भेरू सिंह जी शेखावत ,धामनिया भंवर लाल जी गुर्जर, मथानिया रतन लाल जी राठौड़ , मथानिया रामरतन जी राठौड़, दौलत सिंह जिगाड़िया ,कालू सिंह जी जिगरी, शोभाराम जी पाटीदार, मनोहर सिंह जी , सेमली लक्ष्मी नगर ,लक्ष्मी नारायण जी ,सुभाष भेरुलाल जी दांगी , विष्णु प्रसाद जी , भेरुजी पटेल, मांगीलाल जी गुर्जर एवं करणी सेवा परिवार उपस्थित रहे ।
इसी के साथ मंगलवार को ही निर्भय सिंह सर्किल स्थित चुनाव कार्यालयकी शुरुआत की गई।
Share this news
Comments