2 cr ki avaidh sharab
दो करोड की अवैध शराब जब्त, चार कंटेनर पकडे
विधानसभा चुनाव के चलते नाकाबंदी
झालावाड। ़ जिले मे विधानसभा चुनाव के लिए बनाई गई तीनधार चेक पोस्ट पर आज पुलिस ने जांच के दौरान अवैध शराब से भरे चार ट्रक कंटेनर जप्त किए हैं। पुलिस को जांच के दौरान इन ट्रक कंटेनरो में भरी हुई करीब 2 करोड रुपए की संदिग्ध अवैध शराब भी बरामद हुई है।
ट्रक कंटेनर चालक मुंबई से दिल्ली की ओर यह अवैध शराब से भरे ट्रक कंटेनर ले जा रहे थे इसी दौरान जांच में यह ट्रक कंटेनर चालक चैक पोस्ट पर पुलिस को संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए और ना ही उनका तय रूट चार्ट दिखा पाये। ऐसे में पुलिस ने सभी चारों ट्रक कंटेनरों को झालरापाटन के सदर पुलिस थाने में खड़ा करवा दिया है तो वहीं सारे मामले की सूचना आबकारी और सेल्स टैक्स विभाग को भी भिजवाई गई है।
झालावाड़ एसपी ऋचा तोमर ने बताया कि जिले में विधानसभा चुनाव को देखते हुए सीमावर्ती मध्य प्रदेश के इलाकों में चैकिंग चैक पोस्ट व नाके लगाए गए हैं जिन पर 24 घंटे निगरानी रखी जा रही है। ऐसे में सीमावर्ती मध्यप्रदेश से होकर झालावाड़ जिले में आने वाले वाहनों की भी लगातार जांच की जा रही है। इसी कड़ी में आज जिले के तीन धार इलाके की नाकाबंदी चेक पोस्ट पर मुंबई से दिल्ली की ओर जा रहे ट्रक कंटेनरों की जब जांच की तो उनमें भारी मात्रा में शराब भरी हुई मिली। मामले में ट्रकों में सवार चालक जांच दल को संतोष प्रति जवाब नहीं दे पाए। ऐसे में पुलिस ने सभी चारों ट्रक कंटेनरों को डिटेन कर लिया है। उनके कागजात की जांच की जा रही है जांच दल ने सारे मामले में आबकारी विभाग और सेल्स टैक्स विभाग को भी सूचित किया है ।
Share this news
Comments