Lakhon ki chori
दिनदहाड़े लाखों के जेवर, नकदी और प्राचीन सिक्के चोरी
-6 तोला सोने डेढ़ किलो चांदी 55 हजार नकदी 5 पंचम जहाज निकाल कर ले गए बदमाश
पनवाड़। कस्बे के मध्य एक मकान में सोमवार दिन दहाड़े दोपहर को ताला तोड़कर अलमारी में रखे करीब 6 तोला सोने के आभूषण डेढ़ किलो चांदी के जेवर एवं 55 हजार 750 नकदी एवं 5 प्रचीन जार्ज पंचम सिक्के निकाल कर ले गए बदमाश। करीबन 5 लाख का नुकसान होना बताया जा रहा है। महिला स्कूल से बच्चे को घर लेकर लोटी तब चोरी होने का पता चला। पति को फोन कर घटना की जानकारी दी गई।
थाने से महज आधा किलोमीटर दूर कस्बे के मध्य रहने वाले पवन मेहरा पुत्र महावीर मेहरा ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि में सावल मशीन चलाने ललावता गया हुआ था। पत्नी ने 2 बजे फोन कर बताया कि में बच्चे को डेढ़ बजे स्कूल से घर लाने के लिए लेने के लिए स्कूल गई हुई थी। घर पर कोई नही था। मेन गेट व कमरे का ताला लगाकर गई थी। बदमाशों ने मौका पाकर दोनों ताले तोड़कर कमरे में रखी अलमारी को तोड़ कर अंदर गल्ले में रखे सोने का हार दो तोला, 2 अंगूठी, आधा तोला का मंगलसूत्र, टिकला, नथ आधा तोला, कानो की झुमकिया एक तोले की, हाथ की चूड़ियां एक तोले सोने व चांदी की कमर की खनकती, पायजेब, 2 जोड़ी तोड़िया, पावो की बिछिया सहित डेढ़ किलो चांदी के जेवर एवं चांदी के पूर्वजों ने दिए 5 पंचम जहाज के सिक्के व जमीन की जुपाई के देने के लिए रखे 55 हजार 750 रुपये नकदी सहित निकाल कर ले गए। वापस लौटने पर मोहले का ही पवन श्रृंगी मिला जिसने बताया कि बाइक पर 3 जने अभी निकले हैं। इन अज्ञात बदमाशों ने ही चोरी करने का शक है। पुलिस में रिपोर्ट देकर कार्यवाही की मांग की है।
थानाधिकारी दिनेश कुमार शर्मा ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। नाकेबंदी कराई गई है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
Share this news
Comments