एसी खरीदने से पहले जान लें ये बातें
Top 10 Air conditioner Brands
जरूरत के हिसाब से करें चुनाव
जगह, क्षमता और ब्रांड का चुनाव है महत्वपूर्ण
गर्मी का मौसम दस्तक दे चुका है और पारा दिनोंदिन बढ़ ही रहा है। ऐसे में इस भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए बाजार में एसी की माँग में तेजी आना स्वाभाविक है। लेकिन, बजट और सुविधाओं के आधार पर, बाजार में उपलब्ध मॉडलों में से सही को चुनना काफी मुश्किल काम है। आईए इस काम को आसान करने के लिए जान लें 2024 के टॉप-10 एसी के बारे में। जिससे आपकी राह काफी आसान हो जाएगी।
इस जानकारी के बाद हम ऐसे एसी का चुनाव कर सकते है। जो हर महीने एसी से आने वाले अपने बिजली के बिल को कम से कम कर सकते हैं।
हम आपको वो बताने जा रहे है, जिससे आपकी परेशानी काफी कम हो जाएगीः
1. टाइप - यदि आप एसी खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो सबसे पहले यह तय करें कि आपको किस तरह की एसी चाहिए। बाजार में स्पिल्ट एसी, विंडो एसी और सेंट्रल एसी, जैसे तीन तरह के एसी मिलते हैं। स्पिल्ट एसी दो यूनिट के आते हैं, तो विंडो एसी सिंगल यूनिट के ही आते हैं। वहीं, स्पिल्ट एसी, विंडो एसी के मुकाबले आवाज कम करते हैं। वहीं, सेंट्रल एसी में हवा की आपूर्ती केंद्रीकृत होती है।
2. उद्देश्य- इसके तहत सबसे पहले यह तय करें कि आप एसी क्यों खरीदना चाहते हैं। इसे आपको घर ऑफिस, दुकान या वेयर हाउस में इस्तेमाल करना है!
3. स्टार रेटिंग - एसी को स्टार रेटिंग, उसकी एनर्जी एफिशियंसी के आधार पर दी जाती है। इसलिए आप तय करें कि आपको 3 स्टार एसी चाहिए या 4 और 5 स्टार।
4. क्षमता - इसके तहत आप निर्धारित करें कि आपको 1 टन, 1.5 टन की एसी चाहिए, या 2 टन की।
5. पावर कंज्पशन - एसी खरीदने के दौरान उसके पावर कंज्पशन का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। क्योंकि एसी का कूलिंग आउटपुट और पावर इनपुट काफी मायने रखता है। यदि आप इन्वर्टर एसी लेंगे तो आपको बेहतर एनर्जी एफिशियंट एसी मिलेंगे।
6. टेक्नोलॉजी - बाजार में सामान्य और इन्वर्टर, दो तरह के एसी मिलते हैं। सामान्य एसी की एक सीमित गति होती है, तो वहीं इन्वर्टर एसी रूम के टेम्प्रेचर के हिसाब से अपनी स्पीड बदलते रहते हैं।
7. फीचर्स - आज के दौर में प्व्ज् बेस्ड और ऑल सीजन एसी की माँग तेजी से बढ़ रही है, क्योंकि ये परंपरागत एसी के मुकाबले काफी सुविधाजनक हैं।
8. कीमत - बाजार में अच्छी क्वालिटी की एसी 25 हजार रुपये से मिलनी शुरू हो जाती है और औसतन 45 से 50 हजार के बीच में आपको काफी अच्छी एसी मिल जाती है।
9. ब्रांड - बाजार में एलजी, सैमसंग, गोदरेज, ब्लू स्टार जैसी कई कंपनियों ने एक से बढ़कर एक और किफायती एसी लॉन्च किए हैं। ब्रांड का चुनाव आप अपनी पसंद और सुविधा के अनुसार कर सकते हैं।
10. सर्विस एंड स्पोर्ट - इसके तहत यह देखें कि यदि आप किसी कंपनी की एसी को खरीद रहे हैं, तो वे अपने ग्राहकों को संतुष्ट करने के लिए कितनी ईमानदारी से काम करते हैं, कोई समस्या आने के बाद आपकी कैसे मदद करते हैं। इसके लिए आप ऑनलाइन रिव्यूज का भी सहारा ले सकते हैं।
India के Top 10 AC Brands
LG 1.5 Ton 5 Star invertor Spilt Ac
एलजी LG - लंबे अर्से से भारत में एसी के लिए एक विश्वसनीय ब्रांड है। यह कंपनी क्वालिटी प्रोडक्ट और शानदार कस्टमर सर्विस के लिए जानी जाती है। कंपनी के 1.5 टन 5 स्टार इन्वर्टर स्प्लिट एसी को लोगों ने काफी पसंद किया है। इसकी कूलिंग कैपेसिटी 5100 वाट है और इसमें बिजली की खपत काफी कम होती है।
2. Blue star 2 Ton 5 Star invertor Spilt Ac
ब्लू स्टार भी शानदार फीचर्स से लैस एसी को लॉन्च करने के लिए जाती है। कंपनी की 2 टन 5 स्टार इन्वर्टर स्प्लिट एसी मॉडल की एनर्जी रेटिंग 5 स्टार है और यह एंटीबैक्टिरियल और एंटी फ्रिच सुविधाओं से लैस है।
3. Daikin 1.5 Ton 5 Star invertor Spilt Ac
यह मॉडल एनर्जी एफिशिएंसी और शानदार कूलिंग सिस्टम के लिए जाना जाता है। कंपनी प्रोडक्ट पर एक साल की वारंटी देती है, तो कंप्रेशर पर पाँच साल की। इसमें आरामदायक एयरफ्लो के लिए कोंडा एयरफ्लो को अपनाया गया है।
4. Hitachi 3 Ton 3 Star invertor Spilt Ac
हिताची दुनिया में अत्यधिक एनर्जी एफिशिएंट उत्पादों को बनाने के लिए जाना जाता है। कंपनी का यह मॉडल ऑटो फैन स्पीड, सॉफ्ट ड्राई, ऑटो रीस्टार्ट, फिल्टर क्लीन इंडिकेटर और ट्रॉपिकल इन्वर्टर जैसी कई सुविधाओं से लैस है और इसे चलाने के लिए ज्यादा बिजली की भी जरूरत नहीं होती है।
5. whripool 1 Ton 5 Star Wifi Twin cool invertor Spilt Ac
काफी पुरानी और विश्वसनीय ब्रांड है। कंपनी के इस मॉडल की क्षमता एक टन है, जिसमें ग्राहकों को फीसदी कॉपर इन्वर्टर की सुविधा मिलती है। कंपनी प्रोडक्ट पर एक साल और कंप्रेसर पर 10 साल की वारंटी देती है।
यह एसी 6जी सेंस फास्ट कूलिंग टेक्नोलॉजी, इंटेलीजेंट इन्वर्टर टेक्नोलॉली, स्टेबलाइजर फ्री और आर-32 इको रेफ्रीजरेंट टेक्नोलॉजी से लैस है।
6. Panasonic 1.5 Ton 5 Star Wifi Twin cool invertor Spilt Ac
पैनासोनिक कंपनी की यह एक स्मार्ट एसी है। इसकी क्षमता 1.5 टन है और इसे एलेक्सा और गूगल असिस्टेंट के साथ काम में लाया जा सकता है। यह एसी पूरी तरह से एंटी बैक्टिरियल है और इसे चलाने के लिए ज्यादा बिजली की भी जरूरत नहीं पड़ती है।
7. voltas 1.4 Ton 5 Star invertor Spilt Ac
वोल्टास कंपनी सस्ती और टिकाऊ उत्पादों के लिए जानी जाती है। कंपनी की यह एसी कई नई तकनीकों से लैस है और 1.4 टन क्षमता की यह एसी काफी ऊर्जा दक्ष है। यह एसी कॉपर कंडेनसर कॉइल के साथ आता है, जो इसके प्रदर्शन को और अधिक बेहतर बनाता है।
8. Godrej 1.5 Ton 5 Star invertor Spilt Ac
गोदरेज का यह एसीइन्वर्टर कंप्रेसर, एंटी बैक्टीरियल, एक्टिव कार्बन और डस्ट फिल्टर, एंटी-माइक्रोबियल सेल्फ क्लीनिंग), रेफ्रिजरेंट, साइलेंट ऑपरेशन के साथ आता है। कंपनी 1.5 टन की इस एसी पर एक साल की वारंटी देती है, वहीं कंप्रेसर पर 10 साल की वारंटी मिलती है।
9. Samsung 1.4 Ton 5 Star invertor Spilt Ac
सैमसंग के इस एसी की एनर्जी रेटिंग 5 स्टार है। यह एसी मध्य आकार के कमरों के लिए काफी उपयुक्त है। ऑटो चेंज फीचर से लैस इस एसी में एल्यूमीनियम केंडेंसर लगा है।
10. Haier frost clean Spilt Ac
इस एसी को लोगों ने काफी पसंद किया है। यह एक सेल्फ क्लीन टेक्नोलॉजी के साथ स्पिल्ट एसी है। 1.5 टन क्षमता के इस एसी की एनर्जी एफिशियंसी रेटिंग 5 स्टार है। इस एसी को बिजली की कम जरूरत होती है। साथ ही, इसे ज्यादा रखरखाव की भी जरूरत नहीं पड़ती है।
कितनी आती है खर्च?
एक एसी को चलाने के लिए रोजाना करीब 20 यूनिट बिजली की जरूरत पड़ती है। इस लिहाज से देखा जाए, तो आपको एसी चलाने के लिए हर दिन करीब 150 रुपए खर्च करने पड़ेंगे। वहीं, पूरे गर्मी के मौसम में इसपर करीब 25 हजार का खर्च आता है।
कैसे करें कंट्रोल?
एसी चलाने में लापरवाही के कारण, बिजली बिल का बढ़ना आम है। इसलिए जरूरत न हो, तो इसे बिल्कुल इस्तेमाल न करें। इसे नियंत्रित तरीके से चलाने के लिए प्व्ज् बेस्ड एसी का इस्तेमाल करें, ताकि इसे कहीं से भी मोबाइल या लैपटॉप से भी ऑन/ऑफ किया जा सके। इस तरह, आप बिजली की खपत को कम करके 14-15 यूनिट तक ला सकते हैं।
Share this news
Comments