1013 यूनिट रक्त देकर भरी ब्लड बैंक की झोली
-कांग्रेस नेता सचिन पायलट के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर
-गांव गांव से आए कार्यकर्ता
झालावाड। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट के जन्मदिन के अवसर पर बुधवार को आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तवीरों ने 1013 यूनिट रक्त देकर ब्लड बैंक की झोली भर दी। कार्यक्रम में झालावाड व झालरापाटन शहर सहित गांव गांव से कांग्रेस कार्यकर्ता और सामाजसेवी रक्तदाता शामिल हुए।
कंग्रेस के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शैलेन्द्र यादव कालू भैया की ओर से शहर के इन्द्रप्रस्थ रेजीडेंसी में सुबह दस बजे रक्तदान शिविर शुरू हुआ। जिसमें सुबह से ही समूहों में कार्यकर्ताओं का रक्तदान के लिए आना शुरू हो गया। जिसके बाद पूरे दिन युवओं की टोलियां रक्तदान के लिए नारेबाजी करते हुए आती रही। कार्यक्रम स्थल पर बडे हॉल में एक साथ 70 लोगों के रक्त संग्रहण की व्यवस्था की गई थी। जहां शाम चार बजे बाद तक रक्तदाता आते रहे।
इस दौरान झालावाड शहर, झलरापाटन, झालरापाटन विधानसभा क्षेत्र के बूथ स्तर के कार्यकर्ता सहित जिले के अन्य स्थानों से कार्यकर्ता शिविर में शामिल हुए। इस दौरान झालावाड एसआरजी अस्पताल की ब्लड बैंक टीम ने 740 यूनिट रक्त का संग्रहण किया। जबकि कोटा कृष्ण रोटरी ब्लड बैंक ने 273 यूनिट रक्त संग्रह किया।
शिविर के दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता रघुराज सिंह हाडा, चंद्रर सिंह राणा, फरीद चौधरी, सूरतराम गुर्जर, गजेन्द्र चौरसिया, रघुनाथ सिंह परमार, राजेश मंडलोई, विष्णु प्रसाद पाटीदार, यशवंत गुर्जर, हरीश शर्मा, नवीन जैन, झालावाड नगर परिषद के प्रतिपक्ष नेता शुभेन्द्र हाडा, पार्षद सम्पत बाई, नफीस शेख, फारूाख अहमद, ओम पाठक, सुरेन्द्र सिंह हाडा, कैलाश मेहरा, विक्रम सिंह झाला, गजेन्द्र सेन, नरेन्द्र सिंह राजावत, टोमू यादव, नदीम मंसूरी, राकेश वाल्मीकी, सुनील मीणा, कालू लाल लोधा, भवानीसिंह गुर्जर , बालचंद पाटीदार, शीतल जैन सहित अहीर समाज के कार्यकर्ताओं ने रक्तदान में सहयोग किया।
Share this news
Comments