विशेष योग्यजन बच्चों को स्वरोजगार से जोडने की जरूरत
झालावाड़। राड़ी के बालाजी परिसर मे स्थित मानसिक
विमन्दित आवासीय विद्यालय एवं पुनर्वास गृह में मगलवार
को विशेष योग्यजन परामश एवं मंथन सत्र का आयोजन कया
गया। जिसमें मुख्य अथिति प्रतिमा सिंह चैहान ने विशेष योग्यजन
बच्चों के रोजगार के लिए विशेष प्लेटफॉर्म
बनाकर रोजगार से जोड़ने की आवश्यकता पर बल दिया।
कार्यक्रम में साई मानसिक विमन्दित आवसीय विद्यालय एवं
पुनर्वास गृह के समस्त स्टॉफ सदस्यों ने भाग लिया। साई
कॉलेज के विशेष ट्रेनिंग कर रहे छात्र छात्राओं ने भी
अपने अपने सुझाव दिए। विशेष योग्यजन बच्चों के रोजगार के लिए
विशेष प्लेटफॉर्म बनाकर रोजगार से जोड़ाने की जरूरत
बताई। बच्चों का आई क्यू लेवल टेस्ट करवाने के
लिए प्रत्येक जिले में सुविधा मुहैया करवाने की योजना
बनाई। इसक लिए पंचायत स्तर पर एक प्रतिनिधि नियुक्त किया जाएगा
जो अभिभावकों कों प्रेरित करके विशेष बच्चों
कों विशेष विद्यालय तक पहुंचाने का काम करे। ताकि
दिव्यांगजनो के लिए विशेष कार्यों मे गति देकर समाज की
मुख्यधारा व स्वरोजगार से जोडा जा सके।
Share this news
Comments