ये काम नहीं किया तो पीएम किसान सम्मान निधि हो जाएगी बंद
-समय रहते कर लें ये दो काम
-सरकारी कर्मचारी और टैक्स पेयर भी होंगे आउट
झालावाड़ । प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 15 वीं किश्त लेने के लिए किसानों को अपनी भूमि का विवरण पोर्टल पर अपलोड करना होगा। साथी ई-केवाईसी और बैंक खाते को आधार से लिंक करवाना अनिवार्य होगा। जिस किसान ने ये काम नहीं किए उसे आगामी लाभ से वंचित होना पड़ सकता है।
झालावाड़ केन्द्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड के प्रबंधक एवं पीएम किसान सम्मान निधि योजना के नोडल अधिकारी गुलाब चन्द मीना ने बताया कि जिले में वर्तमान में 45442 कृषकों की ई-केवाईसी, 14055 कृषकों का आधार बैंक खाते से लिंक होना बाकी है। साथ ही 2607 कृषकों की भूमि का सत्यापन करवाया जाना शेष है।
कृषकों को 15 वीं किश्त का लेने से पहले ई-केवाईसी करवाना, बैंक खातों को आधार से लिंक करवाना जरूरी होगा। बैंक खातों को डीबीटी के लिए सक्रिय करवाना एवं भूमि का सत्यापन करवाना भी अनिवार्य होगा। इसके बाद ही किश्त किसान के आधार से जुड़े बैंक खाते में राशि हस्तांतरित की जाएगी। इसकी अंतिम तिथि 30 सितम्बर, 2023 निर्धारित की गई है। जिस किसान ने ये काम नहीं किए उनको लाभ से हाथ धोना पडेगा।
योजना से बाहर हो जाएंगे कई
किसान के बैंक खाते से आधार और जमीन का विवरण पोर्टल पर अपलोड होने के बाद योजना का लाभ ले रहे कई फर्जी किसान अउट हो जाएंगे। योजना से जुडे एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस काम के अभाव में कई किसान दो जगह ये लाभ ले रहे थे। जबकि कई सरकारी कर्मचारी और टैक्स पेयर व्यवसायी भी इस योजना का लाभ उठा रहे थे। इस काम के बाद उनके सभी बैंक खाते आधार से लिंक होंगे तो उनकी अन्य स्रोतों से हो रही आय का पता चल जाएगा। ऐसे में कई अयोग्य किसान बाहर हो जाएंगे।
Share this news
Comments