मछली ठेके के विवाद में हुई हत्या में सुकेत निवासी अभियुक्त रिमांड पर
- गोली चलाने वाले अब्दुल उर्फ बन्टी को दिया था कट्टा और कारतूस
-भीमसागर बांध का मामला
झालावाड। भीमसार बांध में मछली पालन के विवाद में एक जने की हत्या के मामले में पुलिस ने सुकेत निवासी एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे रिमांड पर पुलिस को सौंपा है। अभियुक्त घटना के बाद से ही फरार चल रहा था।
अभियुक्त सुकेत के रहमानिया स्कूल के पास निवासी शफिक उर्फ वजीर पुत्र मोहम्मद सुलेमान उर्फ बादशाह (57) इस चर्चित हत्याकांड में हथियार उपलब्ध करवाने के मामले में वांछित था।
उल्लेखनीय है कि गत 31 मई 2022 भोपाल निवासी मुख्तार मलिक और साथ उसका कमल किशोर भीमसागर बांध पर आए थे। यहां मछली के ठेके को लेकर उनका कांसखेडली निवासी अब्दुल उर्फ बन्टी के साथ विवाद हो गया। जिसमें हुई फायरिंग में कमल किशेोर की गोली लगने से मौत हो गई थी। जबकि मुख्तार मलिक भी घायल हो गया था। मुख्तार भोपाल का हिस्ट्रशीटर बताया जाता है। वारदात का प्रकरण 1 जून 2022 को मृतक के भाई जुलकिशोर ने असनावर थाने में दर्ज कराया था। इस मामले में अब्दुल उर्फ बन्टी व उसके साथियों को देशी कटटा वं कारतूस उपलब्ध करवाने वाला शफिक उर्फ वजीर घटना के समय से ही फरार चल रहा था।
Share this news
Comments