भाजपा से निलंबित कैलाश मेघवाल बोले, टिकट की चिंता नहीं चुनाव लडेंगे
-अर्जुन मेघवाल के खिलाफ खोल रखा था मोर्चा
अर्जुन मेघवाल पर लगातार हमले कर रहे पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और शाहपुरा विधायक कैलाश मेघवाल को बीजेपी से निलंबित कर दिया गया है। मेघवाल ने टिकट की चिंता न करते हुए भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लडने की घोषणा की है। मेघवाल वसुंधरा गुट के नेता बताए जाते है।
कैलाश मेघवाल कुछ समय से कानून मंत्री और बीकानेर से सांसद अर्जुन राम मेघवाल के खिलाफ लगातार भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे थे। गत दिनों एक सभा में लगाए आरोपों के बाद प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया था। लेकिन मेघवाल ने इस नोटिस के जवाब को भी सार्वजनिक करते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस की और अर्जुन राम मेघवाल, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, बीजेपी अध्यक्ष सीपी जोशी और उप नेता प्रतिपक्ष सतीश पूनियां पर कई आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि उनकी अनदेखी हो रही है। कभी वो पार्टी में हीरो थे आज वह जीरो हो गए हैं। इस आरोप के बाद उनके खिलाफ निलंबिन की कार्रवाई की गई।
कैलाश ने कहा कि, ’अर्जुन राम भ्रष्टाचार के कई आरोप है और प्रधानमंत्री उन्हें अपनी टीम से हटा देना चाहिए। क्योंकि उन्होंने कई तरह के भ्रष्टाचार किए हैं।
लगे हाथ मेघवाल ने स्पष्ट कर दिया है कि वे चुनाव लडेंगे और एक लाख के अधिक वोटों से जीतेंगे। उन्हें टिकट की कोई चिंता नहीं है।
पार्टी ने दे दिया बडा संकेत
भाजपा केन्द्रीय नेतृत्व ने मेघवाल को निंलंबित कर स्पष्ट संकेत दे दिया है कि पार्टी गाइडलाइन के इतर कोई अनशासन हीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हील ही में चुनाव को लेकर पार्टी ने स्पष्ट गाइडलइन जारी की थी। जिसमें उम्रदराज नेताओं के अलावा दो बार हार चुके और निष्क्रिय नेताओं को टिकट काटकर उन्हें अन्य भूमिका में सक्रिय करने की योजना थी। लेकिन कई नेता अपनी सीट और टिकट को अपना अधिकार मान चुके हैं। ऐसे नेताओं को पार्टी की नई गाइडलाइन पच नहीं पा रही है। ऐसे नेताओं के लिए कैलाश मेघवाल के खिलाफ की गई कार्रवाई साफ संकेत है।
Share this news
Comments