प्रेमी का नाम जानना चाहता था, खुद पहुंचा हवालात और पत्नी अस्पताल
-पत्नी डराने के लिए गले पर ब्लेड मारी, फिर डरकर दर्ज कराया लूट का झूठा केस
-पत्नी के चरित्र पर करता था शक
झालावाड। जिले के मंडावर थाना क्षेत्र के ठूंगनी गांव निवासी एक युवक ने पत्नी से उसके प्रेमी का नाम पता करने के लिए ऐसा तरीका अपनाया कि पत्नी को पहुंचा दिया अस्पताल और वो खुद पहुंच गया हवालात में।
मामला राजस्थान के झालावाड जिले के मंडावर थाना क्षेत्र के ठूंगनी गांव का है। युवक सुशील ( 34) पुत्र बजरंगलाल बैरागी अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था। दिनांक 10 सितंबर रात को उसने अपनी पत्नी से उसके प्रेमी का नाम उगलवाने की ठान ली। उसकी सारी कोशिशें नाकाम रही तो उसने ब्लेड से गले पर कट लगा कर उसे डराया धमकाया। लेकिन घाव गहरा होने से मामला बिगड गया। पीडिता गंभीर घायल हो गई जिससे सुशील घबरा गया। उसे ईलाज के लिए 108 एम्बुलेन्स बुलानी पडी। हालांकि अस्पताल में पीडिता ईलाज जारी है। लेकिन अब एमएलसी केस होने से समस्या हो गई कि पुलिस और परिजनों को क्या बताए। तो एक नई कहानी गढी। सुशील ने थाने में एक झूठी सूचना दी, जिसमें बताया कि उसकी पत्नी के पर दो अज्ञात जनों चाकू से हमला कर दिया। इसके बाद उसका मंगलसूत्र छीन कर ले गए।
मंडावर पुलिस वारदात स्थल तीनधार बडबेला रोड पर मय दलबल के साथ पहुंच गई। घटनास्थल का मुआयना किया गया। फिर सुशील से लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले बदमाशांे के बारे में पूछताछ की गई। पुलिस ने अपने सूचना तंत्र के घोडे दौडाए तो मामला संदिग्ध लगा। शक की सुई घूमकर सुशील पर आग गई। अब सुशील से मनोवैज्ञानिक तरीके से पुछताछ शुरू हुई तो पता चला कि वारदात झूठी है। पुलिस ने सुशील को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल सुशील हवालात हैं और पत्नी अस्पताल में।
Share this news
Comments