पावर कट से परेशान ग्रामीणों ने लगाया जाम, किया घेराव
-पंद्रह दिन से हो रहा है 8 गांवों में पावर कट
-आश्वासन के बाद माने
पनवाड़। पनवाड इलाके के 8 गांवों के लोग 15 दिन पावर कट की समस्या से परेशान है। आखिर शनिवार को ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। ग्रामीणों ने जीएसएस का घेराव किया और सभी गांवों की बिजली बंद दी। नारेबाजी करते हुए जीएसएस के सामने देवली-अरनिया स्टेट हाइवे पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया। डेढ़ घण्टे बाद पुलिस के समझाने पर जाम खोला गया।
क्षेत्र के ओधपुर, खुमावदा, बणी, जटेडी, मुनपुर, जरगा, कैथूनी, दहीखेड़ा गांवों के किसानों व ग्रामीणों ने बताया कि 15 दिन से गांवों में बिजली काटी जा रही है। 15 दिन से कृषि के लिए थ्री फेज बिजली नही दी जा रही है। केवल सिंगल फेज बिजली 2-3 घण्टे मिल रही है। उमस भरी गर्मी के कारण लोग परेशान हैं। मच्छरों के काटने से मौसमी बीमारियों के मरीज बढते जा रहे हैं। धान व सोयाबीन की फसलें सूख रही है।
स्ुबह 11 पहुंचे ग्रामीणों ने जीएसएस से सभी गांवों की बिजली बंद कर दी। देवली अरनिया स्टेट हाइवे पर मोटरसाइकिलें लगाकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। आधे घंटे बाद पहुंची पुलिस ने प्रदर्शनकरियों की समस्या से जयपुर डिस्कॉम के एईएन को अवगत कराया गया। जिन्होंने 5 दिन में पावर कट की समस्या खत्म होने आश्वासन दिया। जिसके के बाद एक बजे जाम हटाया गया। लेकिन जीएसएस का मुख्य गेट बंद कर समस्या के समाधान नहीं होने तक धरने पर बैठ गए। मौके पर थानाधिकारी राजपाल सिंह, एसडीएम श्याम सुंदर चेतीवाल, तहसीलदार सहित अधिकारी भी पहुंच गए।
साढे 4 घण्टे रही 44 गांवों की बिजली बाधित
किसानों के प्रदर्शन के कारण पनवाड सहित 44 गांवों की बिजली चार घंटे बंद रही। तहसीलदार व विजलेंस के अधिकारियों ने 3 दिन में एक और पावर ट्रांसफार्मर लगाकर पर्याप्त वोल्टेज युक्त बिजली देने का आश्वासन दिया जिसके बाद आपूर्ति सुचारू रूप से बहाल हुई। जयपुर डिस्कॉम के एक्सईएन राघवेंद्र मिश्रा ने बताया कि जीएसएस पर 8 एमवीए के ट्रांसफार्मर लगा रखे हैं। कागजों में विद्युत भार 5 एमवीए का भी नही है। जबकि सब किसान जुगाड़ पर सिंगल फेज मोटरंे चला रहे है।
Share this news
Comments