दुर्घटना में तीन युवकों की मौत
झालरापाटन। किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मामला झालावाड़ जिले में कोटा-भोपाल हाइवे के भंवरासा तिराहा के पास का रविवार देर रात का है। पुलिस ने सोमवार को तीनों युवको का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिए।
जिले के गांव गड़ा निवासी लेखराज (35), राधेश्याम (30) और गांव नसीराबाद निवासी रामेश्वर (18) झालरापाटन में रहकर मजदूरी करते थे। रविवार रात को तीनों बाइक से अपने घर लौट रहे थे। इस दौरान भंवरासा तिराहा के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। तीनों सड़क पर लहूलुहान पड़े रहे। पुलिस ने तीनों को एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय पहुंचाया, तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी। तीनों युवक गरीब परिवार से थे और तीनों ही मेहनत मजदूरी करते थे। मृतक लेखराज के परिवार में उसकी पत्नी और दो बच्चे हैं। राजेंद्र के परिवार में उसकी पत्नी और एक 4 साल की बेटी है। रामेश्वर अभी कुंवारा है और उसके परिवार में माता-पिता और दो छोटे भाई बहन हैं। तीनों ही परिवार के लिए कमाने का सहारा थे।
Share this news
Comments