जन्मदिन पर पायलट बाहर, बडे सियासी जमावडे से परहेज
-निकाले जा रहे हैं राजनीतिक मायने
-सीएम गहलोत सहित बडे नेताओं ने दी बधाई
कांग्रेस नेता सचिन पायलट के 46वें जन्मदिन पर उनके समर्थकों अपने स्तर पर प्रदेश भर में कई कार्यक्रम आयेाजित किए जबकि पायलट पारिवारिक काम से विदेश गए हैं। वे 9 सितंबर को लौट सकते हैं। पायलट के बाहर होने और जयपुर में बडे राजनीतिक कार्यक्रम नहीं होने के सियासी मायने निकाले जा रहे हैं।
पायलट सन 2014 में प्रदेशाध्यक्ष बने थे। तभी से उनके समर्थक उनके जन्मदिन पर बडे आयोजन करते हैं जिससे सियासी जमावडा लगता रहा है। लेकिन इस जन्मदिन पर न केवल देश से बाहर हैं बल्कि राजनीतिक तैर पर सायलंेट मोड पर हैं। इसके फिलहाल अलग सियासी मायने निकाले जा रहे है।
हालोकि उनके समर्थकों ने राजधानी सहित जिलों में अपने स्तर पर ब्लड डोनेशन और जन्मदिन के कार्यक्रम रखे हैं। झालावाड में कांग्रेस नेता शेलेन्द्र यादव की नेतृत्व में विशाल ब्लड डोनेशन कैम्प आयोजित कर 1013 यूनिट का रिकार्ड रक्तदान किया।
पायलट के इस मौके पर राजस्थान से बाहर होने और किसी तरह का राजनीतिक जमावडा नहीं होने के सियासी मायने निकाले जा रहे हैं। पायलट के पास जुलाई 2020 से कोई पद नहीं था। हाल ही में उनको कांग्रेस वर्किंग कमेटी का मेंबर बनाया गया है। ऐसे में तीन साल बाद मुख्यधारा में आना उनके समर्थकोें के लिए शक्ति प्रदर्शन का मौका था। लेकिन राजनीतिक के जानकारों के अनुसार सियासी शक्ति-प्रदर्शन गंभीरता का परिचय देते हुए जानबूझकर टाला गया हो। ताकि चुनावी साल में किसी तरह की गुटबाजी की नई अटकलों को हवा देने से रोका जा सके।
हालांकि सीएम अशोक गहलोत, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, जलदाय मंत्री महेश जोशी, परिवहन मंत्री बृजेंद्र ओला, वरिष्ठ नेता रघु शर्मा, जितेंद्र सिंह, हरीश चौधरी सहित सरकार के कई मंत्रियों, विधायकों और कांग्रेस नेताओं ने पायलट को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। पायलट का जन्मदिन ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है।
Share this news
Comments