अस्पताल की बदहाली पर भाजपा नेताओं ने जताई नाराजगी
सांसद दुष्यंत सिंह के जन्मदिन पर गए थे फल बांटने
झालावाड। भारतीय जनता पार्टी नेताओ ने राजकीय जनाना चिकित्सालय में व्याप्त गंदगी और अव्यवस्थाओं पर गहरी नाराजगी जताई। वे सोमवार को सांसद दुष्यंत सिंह के जन्मदिवस के अवसर पर मरीजों को फल वितरण करने पहुँचे थे।
अस्पताल में भाजपा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष संजय जैन की अगुवाई में अन्य नेता चिकित्सालय पहुंचे। यहां अस्पताल में गंदगी और दीवारों पर जर्दे की पीक आदि देखकर अधीक्षक डॉ राधेश्यम मेहरा के पास पहुँचे। उनको बताया कि सीढ़ियो, सम्पूर्ण अस्पताल परिसर सहित यहाँ तक कि लिफ्ट तक में गंदगी व पान घुटखा की पीक की गंदगी है। परिसर में गंदगी का अंबार लगा हुआ है, जिससे संक्रमण फैलने की संभावना रहती है। नेताओं ने अधीक्ष को कहा कि गंदगी करने वालों पर सख्त कदम उठाओ और चलाना बनाओ। भाजपा के राज में मिले इस सर्वसुविधायुक्त अस्पताल की ठीक तरीके से देख रेख होनी चाहिए। इसमें कोई कौेताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वाहन पार्किंग अव्यवस्था को भी दुरुस्त करने की बात रखी। इस दौरान जिला महामंत्री संजय वर्मा व दिलीप प्रजापति, नगर परिषद सभापति संजय शुक्ला, मंडल अध्यक्ष सीएम धाभाई, एससी मोर्चा पूर्व जिला अध्यक्ष रवि संगत, वरिष्ठ नागरिक प्रकोष्ठ जिला संयोजक योगेश कानावत, भाजपा नेता परमजीत कालू, युवा मोर्चा नेता केशव शर्मा व हर्षित जैन मौजूद रहे।
Share this news
Comments