
झालावाड़ के तालाबों एवं एतिहासिक धरोहरों का हो रहा संरक्षण
hi
जिला कलक्टर के प्रयास ला रहे रंग
झालावाड़ 11 फरवरी। झालावाड़ के तालाबों एवं ऐतिहासिक धरोहरों के संरक्षण एवं संवर्द्धन के लिए जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ के निर्देशन में धरोहरों के संरक्षण से संबंधित विभिन्न कार्य अभियान के रूप में किए जा रहे हैं। जिला कलक्टर द्वारा उक्त कार्यों का मंगलवार को निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किए गए।
इस दौरान जिला कलक्टर ने गांवड़ी तालाब स्थित प्राचीन काल की सिंचाई प्रणाली एवं ऐतिहासिक धरोहर रोमन एक्वाडक्ट एवं खण्डिया तालाब व तालाब के सामने स्थित अश्व प्रतिमा के संरक्षण हेतु चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया। साथ ही जिला कलक्टर ने मामा भान्जा औद्योगिक क्षेत्र के पीछे नगर परिषद् के तत्वावधान में बनाए जा रहे सीवरेज ट्रीटमेन्ट प्लान्ट का भी निरीक्षण किया।
गावंड़ी तालाब का स्वरूप निखर कर आया सामने
जिला कलक्टर ने गावंड़ी तालाब के सरंक्षण के लिए चल रहे कार्यों के निरीक्षण के दौरान प्राचीन काल की सिंचाई पद्धति के तहत बने रोमन एक्वाडक्ट की मरम्मत एवं रंग-रोगन कर आकर्षक स्थल के रूप में विकसित करने के निर्देश नगर परिषद् के अधिकारी एवं कर्मचारियों को दिए।
इस दौरान जिला कलक्टर ने रोमन एक्वाडक्ट पर उग रहे पेड़ों व झाड़ियों को कटवाने सहित इसके बुर्ज पर चारदीवारी करने एवं आमजन के बैठने के लिए बैंच लगवाने सहित रोमन एक्वाडक्ट के भीतर की दीवारों पर रंग-रोगन कराकर इसके इतिहास की सम्पूर्ण जानकारी लिखवाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने रोमन एक्वाडक्ट से संबंधित बोर्ड एवं होर्डिंग्स लगवाने के निर्देश भी दिए।
इस दौरान जिला कलक्टर ने बताया कि प्राचीन समय में इस रोमन एक्वाडक्ट के माध्यम से झालावाड़ शहर के जयराज पार्क सहित विभिन्न स्थानों तक पानी पहुंचाने का कार्य किया जाता था। वर्तमान में जिला प्रशासन द्वारा इसके आसपास से अतिक्रमण हटवाकर इसके सौन्दर्य को निखारने एवं आमजन के भ्रमण के लिए सुन्दर स्थल बनाने का कार्य किया जा रहा है।
खण्डिया तालाब एवं अश्व प्रतिमा का किया अवलोकन
जिला कलक्टर ने खण्डिया तालाब पर चल रहे विकास कार्यों एवं तालाब के सामने स्थित प्राचीन अश्व प्रतिमा के संरक्षण के कार्य का अवलोकन भी किया। इस दौरान जिला कलक्टर ने अश्व प्रतिमा के चारों तरफ चारीदीवारी बनाने, इसके आसपास एवं ऊपर से निकलने वाले बिजली के तारों को हटवाने एवं साफ-सफाई करवाने के निर्देश नगर परिषद् आयुक्त को दिए। साथ ही जिला कलक्टर ने खण्डिया तालाब के चौपाटी पर चल रहे विकास कार्य का निरीक्षण करते हुए पार्क में ओपन जिम के टूटे सामानों का पुनः पार्क में लगवाने एवं साफ-सफाई करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने खण्डिया तालाब की पाल में टूट-फूट से बह रहे पानी को रोकने के लिए मरम्मत हेतु जल संसाधन विभाग के माध्यम से प्रस्ताव तैयार करवाने के निर्देश दिए।
निर्माणाधीन सीवरेज ट्रिटमेन्ट प्लान्ट का किया निरीक्षण
जिला कलक्टर ने मामा-भान्जा औद्योगिक क्षेत्र के पीछे नगर परिषद् झालावाड़ के माध्यम से बनाए जा रहे सीवरेज ट्रीटमेन्ट प्लान्ट का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला कलक्टर ने प्लान्ट के कार्य में प्रगति लाकर शीघ्र पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने प्लान्ट के चारों तरफ चारदीवारी बनवाने सहित प्लान्ट के समीप हो रहे अतिक्रमण को हटवाकर कृत्रिम तालाब बनाने के निर्देश दिए ताकि तालाब में प्लान्ट के ट्रीटेड पानी को एकत्रित कर औद्योगिक क्षेत्र एवं वन क्षेत्र में आपूर्ति की जा सके।
जिला कलक्टर ने कहा कि पूर्व में इस क्षेत्र में बड़ी संख्या में अतिक्रमण हो रहा था जिसे जिला प्रशासन द्वारा हटवाया गया। साथ ही अथक प्रयासों से नगर परिषद् को सीवरेज ट्रीटमेन्ट प्लान्ट के लिए इस भूमि का आवंटन करवाया गया। उन्होंने बताया कि इस प्लान्ट के बनने से न केवल इस भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया बल्कि वन क्षेत्र के संरक्षण का भी कार्य इसके माध्यम से किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस प्लान्ट के बनने के बाद यहां के पानी से औद्योगिक क्षेत्र सहित वन भूमि को भी बेहद लाभ मिलेगा।
नया तालाब गंदगी से हुआ मुक्त
जिले के तालाबों के संरक्षण एवं साफ-सफाई के लिए जिला कलक्टर के निर्देशन में चलाए जा रहे सफाई अभियान की शुरूआत गत वैटलैण्ड दिवस पर नया तालाब से की गई। बहुत समय से तालाब में गंदगी व कचरा होने की शिकायत मिलने पर जिला कलक्टर ने नगर परिषद् के अधिकारियों को नया तालाब की साफ-सफाई करवाने के निर्देश दिए। जिसके फलस्वरूप अब नया तालाब पूर्ण रूप से गंदगी से मुक्त हो चुका है तथा इसमें गंदगी आने के रास्तों को बंद किया गया है।
जिला कलक्टर ने बताया कि नया तालाब में कई प्रजाति के पक्षी आते हैं। शहर के बीच में इस तरह के तालाब को साफ-सुथरा रखकर हम इन पक्षियों के विचरण के लिए एक साफ व सुरक्षित स्थान इन्हें दे सकते हैं। उन्होंने आमजन से तालाबों में गंदगी ना फैलाने एवं इनके संरक्षण के लिए नियमित प्रयास करने की अपील की।
इस दौरान नगर परिषद् आयुक्त नरेन्द्र मीणा, अधिशाषी अभियंता मनीष कुमार, सहायक अभियन्ता सौरभ गुप्ता, कनिष्ठ अभियंता संदीप काशवानी सहित अन्य कार्मिक उपस्थित रहे।
Share this news
Comments