उडीसा से आ रही है गांजे की खेप
-तस्कर को गिरफ्तार करके लाई पुलिस
-लगातार 30 घंटे ड्राइविंग कर 1500 किमी का सफर
झालावाड। जिले में कुछ समय से लगातार गांजा तस्करी के प्रकरण सामने आ रहे हैं। बकानी पुलिस ने दो सप्लायरों से पूछताछ के बाद उडीसा के जंगलों से एक तस्कर को गिरफ्तार कर बकानी लाई है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस को 1500 किलोमीटर दी दूरी तय करने के लिए लगातार 30 घंटे ड्रइविंग करनी पड़ी।
पुलिस ने उडीसा के जिला रायगढा थाना चांदीली के बापूजी नगर निवासी अभियुक्त प्रियरंजन करकरिया ऊर्फ रोहित रंजन पुत्र भोला नाथ करकरिया (31) को गिरफ्तार कर बकानी लाई है।
यह अभियुक्त झालावाड सदर थाना क्षेत्र के लुहारिया देह निवासी श्यामलाल उर्फ श्याम पुत्र रामलाल बन्जारा (45) व श्यामलाल उर्फ भूरिया पुत्र भंवरलाल बन्जारा (40) निवासी तीन टापरी लुहारियादेह को गांजे की आपूर्ति करता था। इन दोनों के कब्जे से गत 20 अगस्त को बकानी पुलिस ने 7 किलो 565 ग्राम गांजा बरामद कर मुकदमा दर्ज किया था। जिसकी जाच के दौरान थानाधिकारी भूपेश शर्मा को अभियुक्तों ने बताया कि ये गांजा वे उडीसा के तस्कर प्रियरंजन से ला रहे हैं। जिसके बाद पुलिस इन अभियुक्तों को साथ लेकर उडीसा पहुंची।
जहां अभियुक्त की तलाश की तो उसकी लोकेशन घने जंगलों में पाई गई। पुलिस ने उस पर तकनीकी सहायता से लगातार निगरानी रखते हुए पकडने के प्रयास किये। लेकिन स्थानीय पुलिस थाने में मुल्जिम के रिश्तेदार भी तैनात होने की जानकारी मिली। जिससे अभियुक्त को शक हो जाने से वह घने जंगल से बाहर नही आया। उल्लेखनीय है कि यह उडीसा का नक्सली प्रभावित क्षेत्र है जिसमें घुसना पुलिस के लिए काफी मुश्किल हो सकता था।
इसके बाद थानाधिकारी व उनकी टीम ने निराश होकर उडीसा से वापस लौटने का भ्रामक संदेश प्रसारित करवाया और अपनी पहचान छुपाये रखते हुये अभियुक्त पर निगरानी रखी। जिसके बाद अभियुक्त जैसे ही जंगल से बाहर आया पुलिस ने उसे हिरासत में लिया। इस दौरान अभियुक्त केे परिजनांे ने पुलिस टीम के सदस्यों को अभियुक्त को साथ ले जाने पर आईईडी से उडा देने व देख लेने की धमकियां भी दी।
लेकिन पुलिस टीम ने इसकी परवाह ना करते उडीसा व छतीसगढ के घने जंगलो के बीच से लगातार 30 घण्टे की ड्राईविंग कर लगभग 1500 कि.मी का सफर कर बकानी पहुंचे।
Share this news
Comments