एटीएम बदलकर 34 हजार उड़ाए
-होमगार्ड के साथ की ठगी
झालावाड़। झालावाड के मिनीसचिवालय के बाहर स्थित एक एटीएम मशीन से गत शुक्रवार को एक होमगार्ड का एटीएम से कार्ड अज्ञात युवक चकमा देकर ले भागा। बाद में फर्जी तरीके से उसने 34 हजार रुपए निकाल लिए। पुलिस ने मामले की छानबीन के लिए पीडित से उसके खाते की बैंक स्टेटमेंट मंगवाया है।
झालावाड़ मिनी सचिवालय के बाहर स्थित एटीएम मशीन पर होमगार्ड कर्मी गिरधरपुरा निवासी केवलचन्द मेहर रूपए निकलवाने आया था। इसी दौरान एक अज्ञात युवक पीछे से आया और बीच में बटन दबाकर उसकी प्रक्रिया को डिस्टर्ब कर दिया। बाद में उसने केवलचंद का कार्ड निकालकर खुद रख लिया और उसे एक अन्य कार्ड पकडा दिया और वहां से निकल गया। बाद में उसने निर्भयसिंह सर्किल पर लगे एटीएम पर जाकर केवलचंद के खाते से 34 हजार रु निकाल लिए और फरार हो गया। जब रकम निकासी का मेसेज केवल चंद के पास आया तो उसने तुरंत बैंक पहुंचकर एटीएम बंद कराया और कोतवाली पुलिस को सूचना दी।
केतवाली थानाधिकारी भूरी सिंह ने बताया कि पीडित ने इस मामले की सूचना दी है। उससे उसका बैंक स्टेटमेंट मंगवाया है ताकि छानबीन की जा सके कि बदमाश ने किस मशीन से रूपए निकलवाए हैं। स्टेटमेंट आते ही प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
Share this news
Comments